अमरावतीमहाराष्ट्र

नजमा काजी का किया सत्कार

अमरावती/दि.7– सहेर बहुउद्देशीय संस्था अध्यक्षा नजमुन्नीसा उर्फ नजमा काजी की सहेर बहु. संस्था अमरावती, बिते कई वर्ष से महिलाओ के हक्क, अधिकार कि लढाई लड रही है. सहेर संस्था व्दारा विधवा, परितकत्या, तलाकशुदा, एकल महिला हो या कोई भी सब के लिये काम करती है. सरकार कि विविध योजनाओ का लाभ महिलाओ को मिले ईस के लिये हर समय तत्पर रहेती है. सभी के सुख दुःख मे शामील होकर महिलाओ का मनोबल बढा कर उन को सक्षम बनाने का काम कर रही है. कई सारी महिलाओ को रोज़गार भी दिया है. उन के इसी सेवा भाव और सामाजिक कार्य को देख एपीजे न्युज की ओर से एडिटर नदिम अहमद ने नजमा काजी के न्यु हनुमान नगर, पैराडाईज़ कालोनी स्थित मुख्य कार्यालय में पहुंचकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

Back to top button