अमरावतीफोटोमुख्य समाचार

नामदेव महाराज पुण्यतिथि शोभायात्रा

अमरावती- स्थानीय वैष्णव शिंपी समाज की तरफ से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंबापेठ स्थित उजंबावाड़ी से नामदेव महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार 15 जुलाई को सुबह 10 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा उजंबावाड़ी से राजकमल चौक, गांधी चौक होते हुए अंबादेवी मंदिर पहुंची. अंबादेवी मंदिर में आरती करने के बाद भजन. कीर्तन करते हुए वापस उजंबावाड़ी पहुंचकर समाप्त हुई. यह शोभायात्रा वैष्णव शिंपी समाज के अध्यक्ष सुभाष उतवणे के नेतृत्व में निकाली गई. जिसमें समाज के महिला-पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए.

Back to top button