अमरावती मंडी का नाम अमरावती-भातकुली करें
नवनिर्वाचित सभापति व संचालक मंडल से अमोल पाटील भारसाकले की मांग
अमरावती/दि.20- अमरावती उपज मंडी का नाम अमरावती-भातकुली उपज मंडी करने की मांग भातकुली के राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष अमोल पाटील भारसाकले ने नवनिर्वाचित सभापति हरीश मोरे और संचालक मंडल को सौंपे ज्ञापन में की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि भातकुली में उप बाजार पेठ 9 एकड़ 13 गुुंठे में स्थापित किया गया था. यहां कपास संकलन केंद्र और सब्जी यार्ड था. पणन महामंडल की तरफ से कपास खरीदी केंद्र बंद किया गया और तब से यह कबाड़ अवस्था में है. भातकुली कृषि उपज मंडी के कार्यक्षेत्र मेंं आने वाले गांव की संख्या 123 है. यहां प्रमुख रुप से सोयाबीन, तुअर और कपास उत्पादक किसान बड़ी संख्या में है. इस कारण तहसील के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करने के लिए प्रयास किए गए तो इस जगह का सदुपयोग और रोजगार निर्मिती हो सकती है. अमरावती उपज मंडी यह भातकुली और अमरावती तहसील की है. लेकिन नाम केवल अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति है. इस कारण इसके नाम का विस्तार कर अमरावती-भातकुली कृषि उपन्न बाजार समिति होना चाहिए. साथ ही भातकुली तहसील के किसानों व मतदाताओं की प्रमुख व अति महत्वपूर्ण भातकुली की उपज मंडी पूर्ववत शुरु करने की मांग पूर्ण करनी चाहिए. किसानों को अपना माल रखने के लिए भातकुली में वेयर हाऊस का निर्माण करने की मांग भी अमोल पाटील भारसाकले ने की है.