बेलोरा हवाईअड्डे को भाऊसाहेब देशमुख का दें नाम
विधायक अडसड ने विधानसभा में की मांग

* किसानों के पगडंडी मार्ग का रखा मुद्दा
धामणगांव रेलवे/दि.02– धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र के पापल जन्मगांव रहनेवाले देश के प्रथम कृषि मंत्री पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख का नाम बेलोरा हवाईअड्डे को दिया जाए. उनके जन्म गांव में उपलब्ध जगह पर कृषि सरकारी महाविद्यालय शुरु करने की मांग विधानसभा में विधायक प्रताप अडसड ने रखी. इसके साथ ही उन्होंने किसानों के पगडंडी मार्ग का मुद्दा भी विधानसभा में रखा.
मुंबई में शुरु राज्य बजटीय अधिवेशन में उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार ने अच्छा बजट पेश किया है.सभी को न्याय देने वाला यह बजट है. किसानों को पुरानी कर्जमाफी जल्द मिलें, इसके लिए राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री फडणवीस ने कर्जमाफी की थी. और नई कर्जमाफी भी हुई थी. किंतु इन दोनों कर्जमाफी में कई किसान वंचित रह गए. उन्हें जल्द से जल्द कर्जमाफी दी जाए, यह मांग भी उन्होंने की. साथही आशा स्वयंसेविका, आरोग्य कर्मचारी, आंगनवाडी सेविका व पुलिस पाटिल की महत्वपूर्ण मांगों पर विचार किया जाए, यह मांग विधायक प्रताप अडसड ने विधान सभा में की.