बेलोरा विमानतल को शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे का नाम दें
युवा सेना जिला प्रमुख कावडकर की मांग

दर्यापुर/दि.25-अमरावती जिले के बेलोरा विमानतल को हिंदूह्दयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे का नाम दिया जाए, इस आशय का ज्ञापन युवासेना जिला प्रमुख अंकुश पाटील कावडकर ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया. ज्ञापन में कहा गया कि, अमरावती जिले के बेलोरा में नया विमानतल पूर्णत: तैयार हावे चुकाव है. कुछ ही दिनों में यात्रियों के लिए यह विमानतल शुरु होने वाला है. इस विमानतल से नागरिक बडे-बडे शहरों में सफर कर पाएंगे. साथही व्यवसायिक कामों की गति भी बढेगी. और स्थानीय दुकानदारों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे. विमानतल शुरु होने की खबर से नागरिकों में उत्साह दिख रहा है. लेकिन इस विमानतल का नामकरण होने पर भी अब तक कोई नाम नहीं दिया गया. अमरावती यह शिवसेना का गढ होकर लोगों के मन में हिंदूह्दयसम्राट बालासाहेब ठाकरे बसे है. बेलोरा विमानतल को बालासाहेब ठाकरे का नाम दिया जाए, ऐसा जनता को लग रहा है. इसलिए इस पर ध्यान केंद्रीत किया जाए, इस मांग का ज्ञापन शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के युवासेना जिलाप्रमुख अंकुश पाटील कावडकर ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया. ज्ञापन देते समय युवासेना जिलासचिव प्रतीक राऊत, युवासेना दर्यापुर तालुकाप्रमुख सागर गिरहे, युवासेना अंजनगाव तालुकाप्रमुख विशू सावरकर, युवासेना अंजनगाव शहर प्रमुख अक्षय गवली, युवासेना दर्यापुर शहर सचिव रुपेश मोरे, गोपाल महानकर उपस्थित थे.