अमरावती

मानवसेवा योग व निसर्गोपचार हॉस्पिटल का आयुष मंत्रालय में नाम दर्ज

निसर्गोपचार यह बगैर औषधि चिकित्सा पद्धति है - डॉ. एन.ए. पाटील

अंजनगांव सुर्जी/प्रतिनिधि दि.२० – भारत सरकार के आयुष मंत्रालय विभाग के सीसी आरवायएन के संकेतस्थल पर मानवसेवा पॅरामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का पंजीयन होने से सभी विद्यार्थी व प्राध्यापकों में उत्साह का वातावरण है. योगा व निसर्गोपचार के माध्यम से सभी प्रकार की बीमारियों पर बगैर दवा के सफल उपचार थेरपी किया जाता है.
अंजनगांव के कॉलेज में योगा व निसर्गोपचार अभ्यासक्रम के पदवी बीएनवायएस, पदविका डीएवायएस व डीएनवायटी पदव्युत्तर पदवी एमए योगा व कुछ मात्रा में अभ्यासक्रम भी उपलब्ध है. यह अभ्यासक्रम पूरा कर आयुष विभाग में नौकरी की जा सकती है. आयुष मंत्रालय यह वैद्यकीय क्षेत्र में संशोधन करने वाली भारत सरकार की संस्था है. संकेतस्थल पर संपूर्ण भारत से चयनीत हॉस्पिटल व कॉलेज पंजीबद्ध हुए है. इसमें महाराष्ट्र में अमरावती के मानवसेवा पॅरामेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल का नाम दर्ज होने से प्राचार्य डॉ. नंदकिशोर पाटील को प्रत्यक्ष व सोशल मीडया व्दारा शुभकामनाएं दी जा रही है.

Back to top button