अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

झूठे तलाकनामे में सामने आया जानी मानी महिला का नाम

शहर में झूठे तलाकनामे बनाने का गोरखधंधा चल रहा जोरो पर

* किसी महिला के स्थान पर किसी अन्य महिला को खडा कर बनाये जाते है फर्जी तलाकनामे
* फर्जी तलाकनामे बनाने के लिए लाखों का व्यवहार, बडे रैकेट के उजागर होने की संभावना
अमरावती /दि.30- विगत 17 दिसंबर को नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला का उसके पति के साथ तलाक हो जाने को लेकर फर्जी तलाकनामा बनाये जाने का मामला सामने आया था. जिसमें नागपुरी गेट पुलिस ने शिकायतकर्ता महिला के पति व सास-सुसर को नामजद करते हुए मामले की जांच करनी शुरु की थी. जांच के दौरान पता चला कि, शहर की एक बेहद जानी-मानी और प्रतिष्ठित महिला द्वारा शहर में फर्जी तलाकनामे बनाये जाने का गोरखधंधा चलाया जा रहा है. जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को उसकी पत्नी से तलाक दिलाने हेतु जमकर रुपए ऐठने के बाद पत्नी के स्थान पर किसी अन्य महिला को खडा करते हुए तलाकनामा बनवाया जाता है. इस काम के लिए रैकेट के शामिल लोगों द्वारा अच्छी-खासी रकम वसूल की जाती है. इस जानकारी के सामने आते ही नागपुरी गेट पुलिस ने उस कथित नामचिन महिला को नोटीस जारी करते हुए उसे बयान दर्ज करने हेतु पुलिस थाने आने हेतु कहा है. साथ ही 2 से 3 लोगों के बयान भी दर्ज कराये गये है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, आगे चलकर फर्जी तलाकनामें वाले इस मामले में क्या नया मोड आता है.
बता दें कि, स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने ेवाली 28 वर्षीय विवाहित महिला को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करने के साथ ही उसे गैरकानूनी तरीके से तीन तलाक देने और पुलिस स्टेशन में फर्जी तलाकनामा पेश करने के मामले में अदालत के निर्देश पर नागपुरी गेट पुलिस ने महिला के पति व सास-ससुर सहित झूठा तलाकनामा तैयार करवाने वाले वकील व उसके अटर्नी को भी विभिन्न धाराओं के तहत नामजद किया था. शिकायत के मुताबिक 28 वर्षीय विवाहिता को उसके पति व सास ससुर आये दिन प्रताडित किया करते थे. साथ ही 25 अक्तूबर 2023 को उसके पति इमरान खान गफार खान ने उसे गैरकानूनी तरीके से तीन तलाक दिया. जिसके चलते वह अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु नागपुरी गेट पुलिस थाने पहुंची, तो इमरान खान ने इससे पहले ही 8 अक्तूबर 2023 को पुलिस स्टेशन में तलाकनामा/खुलानामा का दस्तावेज जमा करा दिया है. जिसे देखकर फिर्यादी महिला को काफी आश्चर्य हुआ. साथ ही उसने आरोप लगाया कि, उसके पति तथा सास-ससुर ने कुछ लोगों के साथ मिलीभगत करते हुए खुलानामा के झूठे दस्तावेज तैयार कराये गये है. जिसे लेकर फिर्यादी महिला ने क्रिमिनल अपील के तहत अदालत में गुहार लगाई. जिस पर सुनवाई करते हुए प्रथम श्रेणी न्यायदंडाधिकारी की अदालत क्रमांक-9 ने मामले की जांच का आदेश पारित किया और पुलिस को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिये. जिसके चलते नागपुरी गेट पुलिस ने महिला के पति इमरान खान गफ्फार खान (36) व ससुर गफ्फार खान माजीद खान (70, ताज नगर निवासी), एड. किरण गजभिये (40, मधुबन कालोनी, नई बस्ती बडनेरा), शेख हब्बू शेख हसन तथा अयुब बन्ने (50, कमेला ग्राउंड) सहित एक महिला के खिलाफ भादंवि की धारा 415, 416, 417, 418, 419 व 420 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया था. वहीं अब इस मामले में शहर की एक जानी-मानी महिला का भी नाम सामने आया है, जो बाकायदा अपनी जान-पहचान में रहने वाले वकील के जरिए फर्जी तरीके से तलाकनामे बनवाने का रैकेट ही चलाया करती है. जिसके चलते अब पुलिस ने उक्त महिला को पूछताछ हेतु थाने बुलाया है.
इस संदर्भ में नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर जानकारी देते हुए कहा कि, इस रैकेट में शामिल लोग पारिवारिक कलह का शिकार रहने वाले लोगों से संपर्क कर उन्हें पारिवारिक झगडों से निजात दिलाने हेतु तलाकनामा दिलवाने का झांसा दिया करते थे और फिर अच्छी खासी रकम लेने के बाद संबंधित व्यक्ति के पत्नी के स्थान पर किसी अन्य महिला को खडा करते हुए तलाकनामे के फर्जी दस्तावेज तैयार करवाया करते थे. जिसका संबंधित संबंधित व्यक्ति की पत्नी को पता ही नहीं रहता था. साथ ही साथ ऐसे फर्जी तलाकनामे के जरिए अच्छी खासी रकम लेकर संबंधित व्यक्ति के साथ भी धोखाधडी व जालसाजी की जाती थी. विगत 17 दिसंबर को नागपुरी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत की जांच पडताल के दौरान यह पूरा मामला उजागर हुआ. जिसमें एक नामचिन महिला का भी नाम सामने आया है.

Back to top button