अमरावती

अवैध गुटखा पुडी पर महान योद्धा बाजीराव का नाम

शिवसेना के उपजिला प्रमुख अवघड ने दी आंदोलन की चेतावनी

अमरावती /दि.29– छत्रपति शिवाजी महाराज के हिंदवी स्वराज्य हेतु 47 बडी लडाईयां लडते हुए अपने छापामार युद्ध व बुद्धि चातुर्य के दम पर एक भी लडाई नहीं हारने वाले महान योद्धा पेशवा बाजीराव के पराक्रम की कहानियां सात समुंदर पार तक फैली हुई है और उनकी जीवनी आज की युवा पीढी के लिए पे्रेरणादायी है. परंतु ऐसे महान योद्धा के नाम व इतिहास को कुछ समाज कंठकों द्वारा बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत जिले के कुछ गुटखा तस्करों ने ‘बाजीराव-मस्तानी’ नाम से गुटखा व तंबाखू की पुडिया विक्री हेतु लायी है. जिसकी पानठेलों पर खुलेआम धडल्ले के साथ विक्री की जा रही है. इस मामले को उजागर करते हुए शिवसेना के उपजिला प्रमुख प्रितेश अवघड ने कहा कि, महापुरुषों के ऐेसे अपमान को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा इसके खिलाफ शिवसेना द्वारा तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा.

इस संदर्भ में शिवसेना के उपजिला प्रमुख प्रितेश अवघड ने बताया कि, एक ओर तो समूचे राज्य में गुटखा पाउच पर पूर्णत: बंदी है. वहीं दूसरी ओर मार्केट में तरह-तरह के नाम और ब्रांड वाले गुटखे की खुलेआम विक्री हो रही है. इसी के तहत कुछ गुटखा तस्करों ने बाजीराव व मस्तानी नाम से गुटखा व तंबाखू के पाउच विक्री हेतु बाजार में उतारे है. जिसके तहत गुटखा पुडी पर बाजीराव और उसमें मिलाए जाने वाले तंबाखू के पाउच पर उनकी पत्नी मस्तानी का नाम डालकर लोगों को कैंसरगस्त बनाने वाली गुटखा पुडी की विक्री धडल्ले के साथ की जा रही है. ऐसे में प्रशासन ने इस मामले की ओर तुरंत ध्यान देना चाहिए. साथ ही महान योद्धाओं के नाम पर होने वाली इस गुटखा विक्री को रोकने के साथ-साथ पूर्ण बंदी के तहत हर तरह के गुटखा की विक्री को रोकना चाहिए.

Related Articles

Back to top button