शहर की सभी दुकानों पर मराठी में होंगे नामफलक
मनपा ने सभी आस्थापना धारकों के लिए जारी किया निर्देश
अमरावती /दि.29– अमरावती महानगरपालिका द्वारा गत रोज मनपा क्षेत्र अंतर्गत स्थित सभी आस्थापनाओं व दुकानों के संचालकों के नाम निर्देश पत्र जारी करते हुए बताया गया कि, महाराष्ट्र दुकान व आस्थापना (नौकरी व सेवा शर्त के विनियमन) अधिनियम 2017 के अनुसार प्रत्येक आस्थापना का नामफलक मराठी देवनागरी लिपी में रहना और पहले लिखा जाना आवश्यक है. साथ ही नामफलक पर मराठी भाषा के अक्षरों का आकार अन्य भाषा के अक्षरों के आकार से कम नहीं होना चाहिए, अत: सभी आस्थापना दुकानधारकों ने इस नियम के तहत अपने-अपने आस्थापनाओं और दुकानों पर मराठी देवनागरी भाषा में लिखा नामफलक लगाना चाहिए. अन्यथा उल्लेखीत कानून के प्रावधानानुसार उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
मनपा उपायुक्त जुम्मा प्यारेवाले के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश को देखते हुए कहा जा सकता है कि, अब अमरावती शहर में सभी आस्थापनाओं, प्रतिस्थानों व दुकानों पर लगे हुए नाम फलक मराठी देवनागरी भाषा में लिखे दिखाई देंगे.