अमरावती

राजापेठ उडानपुल को छत्रपति संभाजी महाराज का नाम दे

क्षत्रिय मराठा संगठन का निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – क्षत्रिय मराठा संगठन की ओर से आज राजापेठ रेल्वे उडानपुल को धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज का नाम देने की मांग को लेकर मनपा प्रशासन को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि राजापेठ रेल्वे उडानपुल का अब तक नामकरण नही किया गया है. इसलिए इस उडानपुल को धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज का नाम दिया जाए. निवेदन सौंपते समय जिला प्रदेशाध्यक्ष गौरव पवार, अध्यक्ष नितिन देशमुख, संदीप बेहरे, योगेश वानखडे, समीर देशमुख, अभिषेक भोयर, प्रफुल्ल नघाडे, अनिकेत कराले, मयूर क्षार, अजय बेहरे, वैभव सागर, शुभम खांडवे, रमन पाटिल, विक्की तंबुसकर, सागर चने, प्रतिक घोगले, मुन्ना ठाकुर, गौरव ठाकुर मौजूद थे.

 

Back to top button