अमरावतीमुख्य समाचार

शहर के ऐतिहासिक वास्तुओं को महापुरुषों का नाम दें

डॉ.बाबासाहब आंबेडकर पुतला सौंदर्यीकरण समिति का ज्ञापन

अमरावती/ दि.9- शहर के ऐतिहासिक वास्तुओं को महापुरुषों का नाम दिया जाए. इस आशय की मांग को लेकर डॉ.बाबासाहब आंबेडकर पुतला सौंदर्यीकरण समिति की ओर से मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि भारतरत्न डॉ.बाबासाहब आंबेडकर 13 व 14 नवंबर 1927 में अमरावती शहर आने का इतिहास है. इसलिए शहर के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत का जतन करना चाहिए. इसके लिए डॉ.बाबासाहब आंबेडकर पुतला सौंदर्यीकरण समिति डॉ.बाबासाहब आंबेडकर चौक (इर्विन चौक) के प्रस्ताव के अनुसार डॉ.बाबासाहब आंबेडकर चौक सामने के परिसर में तिरंगा भव्य ध्वज, जिला सामान्य अस्पताल को डॉ.बाबासाहब आंबेडकर सरकारी अस्पताल व डफरीन अस्पताल को सावित्रीबाई फुले का नाम देकर शहर के ऐतिहासिक विरासत का जतन करने का आह्वान पूर्व सांसद अनंत गुढे ने की है. वहीं इसी संबंध में आज डॉ.बाबासाहब आंबेडकर पुतला सौंदर्यीकरण समिति के प्रतिनिधि मंडल की ओर से महापुरुषों का नाम व राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज लगाने की मांग की गई.
मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे को निवेदन सौंपते समय डॉ.बाबासाहब आंबेडकर पुतला सौंदर्यकरण समिति के समन्वयक किशोर बोरकर, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप एडतकर, डॉ.गणेश पाटील, पूर्व महापौर विलास इंगोले, एड.पी.एस.खडसे, प्राचार्य गोपाल मेश्राम, राम पाटील, चरणदास इंगोले, भाष्कर रिठे, दिनेश खोडके, राजू भेले, सुरेश रतावा, राजेश चव्हाण, सलीम मिरावाले, अभिनंदन पेंढारी, वाल्मिकी डोंगरे, भैयासाहब निचत, रसीद पठान, शादीक शहा, प्रवीण कदम, संदीप देशमुख, अभिषेक अलकरी, राजू कोंडे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button