अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यापीठ प्रादर्शिक कला विभाग को लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे का नाम दें

लहुजी शक्ति सेना, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर संघर्ष समिति की मांग

अमरावती /दि.26– विद्यापीठ प्रादर्शिक कला विभाग को लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे का नाम दिया जाये, ऐसी मांग लहुजी शक्ति सेना, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर संघर्ष समिति व राज्यपाल नामित पूर्व सिनेट सदस्य डॉ. मनीष गवई ने की है. इस संदर्भ में हाल ही में समिति के प्रतिनिधि मंडल ने कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते से भेंट की. जिसमें कुलगुरु बारहाते ने समिति द्वारा दिये गये प्रस्ताव को सहमति दी और तत्काल इस संदर्भ में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे का नाम विश्वभर में आदर और सम्मान के साथ लिया जाता है. महाराष्ट्र राज्य के इस लोक कलावंत के जन्म शताब्दी की शुरुआत हो चुकी है. साहित्सिक, समाज सुधारक, लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे अशिक्षित होते हुए भी उन्होंने मराठी साहित्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये है और उनका साहित्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान भी है. उन्होंने अपने 48 साल के जीवन में विविध समाजोपयोगी कार्य किये है. 1 अगस्त को उनकी जयंती पर विद्यापीठ प्रादर्शिक कला विभाग को उनका नाम दिये जाने की घोषणा की जाये, ऐसा प्रस्ताव समिति द्वारा कुलगुरु डॉ. बारहाते के समक्ष रखा गया. जिसमें उन्होंने सहमति दी.

Back to top button