अमरावती

महिला को सताने वाले ससुराल के सदस्य नामजद

फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.28 – फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का विवाह जबलपुर मध्यप्रदेश के एक युवक के साथ हुआ था. मगर विवाह में दहेज नहीं दिया, इस बात को लेकर युवती को शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित करने लगे. इस शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने ससुराल के सदस्यों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार विवाहीत युवती ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, जबलपुर निवासी देवेश पुरुषोत्तम चौरसिया से उसका विवाह हुआ. विवाह में वर पक्ष की मांग के अनुसार दहेज में युवती के पिता को 4 लाख 50 हजार रुपए नगद, चांदी के 60 सिक्के दिये. उनके कहने पर विवाह राजवाडा पैलेस नागपुर होटल में करवाया गया. दहेज और रुपए भी मांग के अनुसार दिये. विवाह के बाद दो माह ठिक से रहे. मगर विवाह का खर्च व दहेज के लिए ससुराल के लोग ताना मारने लगे. उसे प्रताडित भी करने लगे. तब महिला ने यह बात पति को बताई. परंतु पति ने भी उसे जमकर पीटा. उसके बाद युवती को एक पुत्र हुआ. उस खर्च को लेकर भी ससुराल के लोगों ने विवाद किया. उसके बाद युवती के भाई को बुलाकर उसे भगा दिया. इस मामले में विवाहित महिला ने विद्यमान प्रथम श्रेणी न्यायदंडाधिकारी की अदालत में शरण ली. अदालत के आदेश पर पुलिस ने पति समेत 3 महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button