अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शहर भाजपा के 4 मंडल अध्यक्षों के नाम तय

तीन मंडलों के अध्यक्षों के नामों को लेकर चल रही माथापच्ची

* 22 को मंडल अध्यक्षों के नामों की होगी अधिकारिक घोषणा
अमरावती/दि.18 – इस समय भाजपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर बूथ अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया चल रही है. जिसके तहत गत रोज ही भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों तथा विधायकों की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें अमरावती जिले के लिए जिले के ग्रामीण समय से वास्ता रखनेवाले विधायकों व जिला महामंत्रियों तथा अमरावती व बडनेरा शहर का समावेश रहनेवाले शहरी क्षेत्र के लिए शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल, पूर्व शहराध्यक्ष जयंत डेहनकर व तुषार भारतीय, शहर महासचिव सतीश करेसिया, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सूर्यवंशी एवं पूर्व महापौर किरण महल्ले आदि पदाधिकारी गत रोज हुई बैठक हेतु मुंबई में उपस्थित थे.
इस बैठक को लेकर भाजपा के विश्वसनीय सूत्रों द्वारा दैनिक अमरावती मंडल को दी गई जानकारी के मुताबिक जिला ग्रामीण भाजपा के 38 मंडलों हेतु अध्यक्षपद के लिए दावेदारों के नाम बंद लिफाफे में प्रदेश नेतृत्व को सौंपे गए. जिसके तहत एक-एक मंडल से तीन-तीन दावेदारों के नाम स्थानीय पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष व सांसद डॉ. अनिल बोंडे के नेतृत्व में पार्टी नेतृत्व को सौंपे. वहीं अमरावती व बडनेरा शहर का समावेश रहनेवाले अमरावती शहर भाजपा के 7 मंडलों के लिए भी योग्य दावेदारों के नाम लिफाफे में लिखकर पार्टी नेतृत्व को सौंपे गए. पता चला है कि, अमरावती में भाजपा के संत गाडगेबाबा मंडल, कॉटन मार्केट मंडल, विवेकानंद मंडल व अंबापेठ मंडल इन 4 मंडलों के अध्यक्षों के नाम लगभग तय हो चुके है. वहीं विद्यापीठ मंडल, बडनेरा मंडल व साईनगर मंडल के अध्यक्ष तय करने हेतु माथापच्ची जारी है.
मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर दैनिक अमरावती मंडल को मिली जानकारी के मुताबिक संत गाडगेबाबा मंडल हेतु अभिजीत उर्फ छोटू वानखडे, कॉटन मार्केट मंडल हेतु सचिन नाईक, विवेकानंद मंडल हेतु डॉ. संतोष कावरे, अंबापेठ मंडल हेतु मनीष चौबे के नाम लगभग तय हो चुके है. वहीं विद्यापीठ मंडल के लिए प्रफुल बोके व जगदीश कांबे, बडनेरा मंडल के लिए तुषार अंभोरे व नरेश दमई तथा साईनगर मंडल के लिए राजेश किटुकले, भारती गुहे व कार्तिक सामदेकर के नामों को प्रमुख दावेदार माना जा रहा है. बहरहाल आगामी 22 अप्रैल को भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर अधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी. जिसकी ओर इस वक्त सभी की निगाहें लगी हुई है.

* किस मंडल से कौन दावेदार
मंडल दावेदार
संत गाडगेबाबा मंडल अभिजीत उर्फ छोटू वानखडे
कॉटन मार्केट मंडल सचिन नाईक
विवेकानंद मंडल डॉ. संतोष कावरे
अंबापेठ मंडल मनीष चौबे
विद्यापीठ मंडल प्रफुल बोके व जगदीश कांबे
बडनेरा मंडल तुषार अंभोरे व नरेश दमई
साईनगर मंडल राजेश किटुकले, भारती गुहे व कार्तिक सामदेकर

 

Back to top button