अमरावती

8 हजार मतदाताओं के नाम सूची से कटे

8 विस निर्वाचन क्षेत्रों की स्थिति, 2 बार दर्ज तथा मृत व स्थलांतरीत मतदाताओं के नाम काटे गए

अमरावती/दि.14– निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची को अपडेट किया जा रहा है. जिसे लेकर अमरावती जिले में भी प्रक्रिया चल रही है, जो 27 अक्तूबर से 9 दिसंबर तक चलाई जाएगी. विगत 5 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची में 24 लाख 662 मतदाताओं के नाम दर्ज थे. जिसमें मृत व स्थलांतरीत मतदाताओं के नाम रहने के साथ ही कुछ मतदाताओं के नाम 2 बार दर्ज हो जाने के चलते ऐसे नामों को मतदाता सूची से हटा दिया गया है. इसके तहत करीब 8 हजार 45 नाम मतदाता सूची से काटे गए है. जिसके चलते मतदाता सूची में मतदाता संख्या कम हो गई है.

बता दें कि, आगामी वर्ष में आम चुनावों की धामधूम रहेगी. जिसके तहत लोकसभा, विधानसभा, महानगरपालिका, नगर पालिका, जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव होंगे. इस हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष मतदाता सूची के पुनर्रिक्षण का कार्यक्रम चलाया जाता है. साथ ही विमुक्त जाति व भटक्या जनजाति के मतदाताओं सहित नवमतदाताओं के नामों का पंजीयन हो सके. इस हेतु जिला निर्वाचन विभाग काम पर लग गया है.

* 18 वर्ष आयु पूर्ण होने वाले युवाओं का पंजीयन
18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवमतदाताओं के लिए 5 जनवरी 2024 को मतदाता सूची प्रकाशित होने से पहले नाम पंजीयन कराने की अग्रिम सुविधा निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई है और पंजीयन कराने वाले नवमतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे, ऐसी जानकारी निर्वाचन विभाग द्वारा दी गई है.

* नाम काटने की वजहें
मतदाता सूची में कई मतदाताओं के नाम 2 बार दर्ज हो गए थे. इसके साथ ही मृत व स्थलांतरीत सहित बाहरगांव जाकर स्थायी हो चुके मतदाताओं के नाम भी स्थानीय मतदाता सूची में दर्ज थे. जिन्हें मतदाता सूची से हटा दिया गया है. जिसके लिए केंद्र स्तरीय अधिकारियों द्वारा विगत 2-3 माह से अभियान चलाया जा रहा. जिसके जरिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जा रहा है.

* अपडेट की गई मतदाता सूची
मतदाता सूची से अब तक 8 हजार से अधिक मतदाताओं के नामों को काट दिया गया है और मतदाता सूची को त्रृटीरहित बनाते हुए अपडेट किया जा रहा है. जिसके लिए डीएलओ द्वारा विगत 2-3 माह के दौरान घर-घर जाकर भेंट दी गई और इस दौरान केंद्रस्तरीय अधिकारियों द्वारा मतदाता की जानकारी प्राप्त की गई.

* 21 हजार नये मतदाता जुडे
मतदाता सूची में 18 से 19 वर्ष आयु वाले नवमतदाता गुट में नाम पंजीयन कराए जाने के चलते जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 20 हजार 819 नये मतदाताओं के नाम भी जुडे. मतदाता सूची में नाम पंजीयन की प्रक्रिया निरंतर शुरु रहती है. जिसके चलते प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में नवमतदाताओं की संख्या लगातार बढती रहती है.

* मतदाता सूची में कैसे जोडे नाम
मतदाता सूची में नाम पंजीयन कराने हेतु मतदाता पंजीयन अधिकारी के पास नमूना-6 के जरिए आवेदन करना होता है. जिसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज भी जोडने होते है. इसके अलावा एप के जरिए भी नागरिक अपना नाम बतौर मतदाता पंजीकृत कर सकते है.

* 25 व 26 नवंबर को प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष शिविर आयोजित करते हुए अभियान चलाया जाएगा. इसके अलावा मतदाताओं के नाम पंजीयन व जनजागृति के लिए विविध उपक्रम व अभियान चलाए जा रहे है.
– शिवाजी शिंदे,
उपजिला निर्वाचन अधिकारी

Related Articles

Back to top button