-
जिला चुनाव विभाग की जानकारी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – मतदाता सूची में नाम समाविष्ट होने पर भी 91 हजार 187 नागरिकों की फोटो काफी सूची में नहीं है. मतदाता सूची का अपडेट करना शुरु कर दिया गया है. इसलिए संबंधित नागरिकों से अपने फोटो बीएलओ अथवा तहसील कार्यालय के चुनाव विभाग के पास जमा नहीं करने पर कुल मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाने की संभावना बढ गई है.
यहा बता दें कि, मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारियों ने घर-घर जाकर सर्वे किया. इस समय 88 हजार मतदाता निर्धारित पत्ते पर दिखाई नहीं दिये. फोटो कॉपी के साथ मतदाता सूची अपडेट करने की प्रक्रिया जिला चुनाव विभाग की ओर से चल रही है. राष्ट्रीय कार्य होने से संबंधित मतदाताओं ने जिला चुनाव प्रशासन को सहयोग करने का आवाहन भी जिला चुनाव अधिकारी तथा जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने किया. संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के फोटो कॉपी समावेश नहीं रहेगे उन मतदाताओं की सूची जिले की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है. वहीं इन मतदाताओं का चुनाव केंद्र स्तरीय अधिकारियों द्बारा पडताल भी की जा रही है. इसलिए सूची में फोटो नहीं रहने वाले मतदाताओं से फोटो कॉपी जमा करने का आवाहन उप जिला चुनाव अधिकारी वर्षा पवार ने किया है.
-
फोटो कॉपी जमा करने के लिए 8 जुलाई की डेडलाइन
मतदाता सूची के लिए फोटो कॉपी जमा करने के लिए 28 जून यह अंतिम तिथि थी लेकिन इसे बढाकर 8 जुलाई तक बढा दी गई है. अब जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 व मतदाता पंजीयन अधिनियम 1960 के प्रावधानों के अनुसार भारत चुनाव आयोग की गाईडलाईन के अनुसार नाम मतदाता सूची से कम करने की कार्रवाई होने की संभावना है.
– जिले में कुल मतदाता- 2461887
– फोटो कॉपी नहीं रहने वाले मतदाता – 91187
– बीएलओ द्बारा वेरिफिकेशन – 59271
– अब तक जमा किये गये फोटो – 3065
विधानसभा मतदाता फोटो नहीं रहने वाले मतदाता
धामणगांव रेलवे 317643 8592
बडनेरा 358984 37751
अमरावती 345026 15667
तिवसा 297145 14729
दर्यापुर 298579 1936
मेलघाट 278128 6541
मोर्शी 290753 4213
अचलपुर 275620 1851