संभाग में 911 जातिवाचक मोहल्लो व रास्तो के नाम हुए खत्म
सामाजिक एकता को नई पहचान देने उठाया गया कदम

* मनपा क्षेत्र के 33 व जिले के 114 मोहल्लो व रास्तो को नई पहचान
अमरावती/दि.15 – अमरावती विभाग में 911 मोहल्ले, गांव व रास्ते ऐसे थे, जिनके नामों को जातिवाचक कहा जा सकता था. ऐसे में जातिगत पहचान को दूर करते हुए सामाजिक एकता को मजबूत करने हेतु सरकार ने इन सभी जातिवाचक नामों को बदलकर इसकी बजाय महापुरुषों, सामाजिक नेताओं व लोकतांत्रिक मूल्यों से जुडे नाम देने का निर्णय लिया था. सामाजिक न्याय विभाग द्बारा इस उपक्रम को आगे बढाते हुए संभाग के पांचो जिलों में जातिवाचक नाम व पहचान रहने वाले 911 मोहल्लों, गांवों व रास्तों के नामों को बदल दिया गया है. ऐसे में इन सभी स्थानों की पुरानी पहचान खत्म होकर अब उन्हें नई पहचान मिल गई है. इसमें अमरावती मनपा क्षेत्र की 33 व जिले की 114 मोहल्लो व बस्तियों का समावेश है.
उल्लेखनीय है कि, महाराष्ट्र जैसी प्रगतिशील राज्य में जाति व्यवस्था पर आधारित एवं जातिगत पहचान व नाम रखने वाले मोहल्लों के रहने की वजह से जातिगत विषमता को दूर करना संभव नहीं हो पा रहा था. ऐसे में राज्य के समाज कल्याण विभाग द्बारा सामाजिक सद्भाव व एकता को वृद्धिंगत करने हेतु विविध स्तरों पर प्रयास करने शुरु किए गए. जिसके तहत समूचे राज्य में जातिगत पहचान रखने वाले मोहल्लों, गांवों व रास्तों के नाम बदलने की प्रक्रिया शुरु की गई. इसके तहत ऐसे सभी स्थानों को चिन्हिंत किया गया. जिनके नाम जातिवाचक कहे जा सकते है और जिनके नामों की वजह से किसी भी जाति की पहचान उजागर होती है. जिसके पश्चात संभाग के 911 मोहल्लों, गांवों व सडकों के नाम बदलने का निर्णय लिया गया.
बॉक्स/फोटो-मतदार से
सामाजिक न्याय विभाग द्बारा सामाजिक सद्भाव का निर्माण करने हेतु विविध स्तरों पर लगातार प्रयास किए जाते है. इसी के तहत जातिवाचक नाम रहने वाले मोहल्लों, बस्तियों, गांवों व रास्तों के नामों को बदलकर उन्हें नई पहचान देने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत महापुरुषों, सामाजिक नेताओं व लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर नये नाम रखे गए है.
– सुनील वारे,
प्रादेशिक उपायुक्त, समाज कल्याण विभाग
* किस जिले में कितने स्थानों पर बदले गए नाम
अमरावती 114
अकोला 201
यवतमाल 124
बुलढाणा 244
वाशिम 228
* मनपा क्षेत्र में इन इलाकों के बदले गए नाम
झाडपीपुरा (विलास नगर), आदिवासी नगर (जवाहर स्टेडियम), स्वीपर कालोनी, मातंगपुरा व खाटीकपुरा (रुख्मिनी नगर), परिहारपुरा, मातंगपुरा, वडरपुरा व भोईपुरा (एसआरपीएफ प्रभाग), वडरपुरा, कुंभारवाडा (बेनोडा), ठाकुरवाडा, तेलंगीपुरा व कुंभारवाडा (फ्रेजरपुरा), मराठा विहार (साई नगर), स्वीपर कालोनी (जुनी बस्ती बडनेरा), मारवाडीपुरा, गवलीपुरा, कुरैशी नगर, सिंधी कालोनी (नई बस्ती बडनेरा), मेमन कालोनी (जमील कालोनी), मालीपुरा, गोबीपुरा, ब्राह्मणवाडी, बोहरा गली (बुधवारा), गवलीपुरा, पठाणपुरा व पठाण चौक (छाया नगर), परदेशीपुरा (अलीम नगर), कुंभारवाडा, चांभारपुरा, बारीपुरा व नाथवाडी (गडगडेश्वर)
* चांदूर बाजार में बदले गए जातिवाचक नाम
चांदूर बाजार तहसील अंतर्गत आसेगांव, शिरजगांव बंड, बेलोरो, खंजीरपुरा, आखतवाडा, घाटलाडकी, पिंपरी, सुरली, शिरजगांव कस्बा, सरफापुर, तलोडी, खेल चौदार, खेल महल, कारंजा बहिरम, बोदड, सुभानपुर, खेल खुशाल देशमुख, तोंडगांव, बेलड, कुरणखेड, देउरवाडा, पांढरी, काजली व जसापुर इन 24 गांवों में मातंग दलित बस्ती, बौद्ध दलित बस्ती, बाबनेपुरा, बौद्धपुरा, चांभारवाडी, मातंगपुरा, चांभारपुरा, खाटीकपुरा, गुणकरपुरा, दोहरपुरा व बावनेपुरा सहित दलित व बौद्ध स्मशान भूमि जैसे नाम हुआ करते थे. जिन्हें अब नई पहचान दी जाएगी.
* दर्यापुर में जातिवाचक मोहल्ले
दर्यापुर शहर व तहसील में कच्छीपुरा, खाटीकपुरा, राजपुतपुरा, चांभारपुरा, मातंगपुरा, टाकोणकरपुरा, तेलीपुरा, कुरैशीपुरा, कोष्टीपुरा, भोईपुरा व गोंधलीपुरा जैसी नाम वाली कई बस्तियां थी, जिन्हें अब नई पहचान दी जाएगी.
* मोर्शी-वरुड व दर्यापुर तहसील में भी कई नाम बदले
मोर्शी तहसील के शिरखेड, हिवरखेड, पोरगव्हाण, खानापुर, खेड, येरला, भांबोरा, तुलजापुर, पातुर, उदखेड, भोडगव्हाण, रोहणखेड, पिंपलखुटा, अंबाडा, दाभेरी, बर्हानपुरा, ब्राह्मणवाडा, सिंभोरा, येरला, नेर पिंगलाई व रिद्धपुर तथा वरुड तहसील के लोणी के साथ ही दर्यापुर तहसील के आमला व येवदा जैसे गांवों में वानखडेपुरा, गौंडपुरा, पारधीपुरा, मालीपुरा, पाटिलपुरा, वडरपुरा, गवारीपुरा, हडगरपुरा, भंगीपुरा, कुंभीपुरा, मारवाडीपुरा, भोईपुरा व धनगरपुरा जैसे नाम रहने वाली बस्तियों को अब नये नाम व नई पहचान दी गई है.