अमरावती

आदिवासी लाभार्थियों के नाम अन्य संवर्ग में समाविष्ट किये

जिलाधीश से की शिकायत, उचित कार्रवाई की मांग

अमरावती/दि.8 – जिले के चांदूर रेल्वे तहसील अंतर्गत बग्गी निवासी आदिवासी समाज के कई लाभार्थी परिवारों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सुची में अनुसूचित जमाति प्रवर्ग से हटाकर अन्य प्रवर्ग में समाविष्ट किये गये है. वहीं कई लाभार्थियों के नाम संबंधित सुची से गायप किये गये है. जिसकी शिकायत संबंधित आदिवासी परिवारों ने जिलाधीश को सौंपे निवेदन से की. विगत कई वर्षों से संबंधित आदिवासी परिवार बग्गी गांव मेें रह रहे है. सरकारी अभिलेख में भी वैसी नोंद है. लेकिन संबंधित लोगों के नाम अन्य संवर्ग में समाविष्ट किये जाने से उन्हें अनुसूचित जमाति के लिए चलाये जाने वाले योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. इस अपहार की उचित जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग आदिवासी लाभार्थी परिवारों ने जिलाधीश से की.
अनुसूचित जमाति के लोगों को अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है. लेकिन कुछ अधिकारियों ने संबंधित लाभार्थी परिवारों के नाम अनुसूचित जमाति के सुची से गायब कर डाले है, जिससे संबंधित परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा. आदिवासी लाभार्थियों का लाभ अन्य लोगों को देने के लिए जानबूझकर पात्र लोगों के नाम सुची से हटाये गये है. यह आरोप कर संबंधित लाभार्थी परिवारों के नाम पुन: अनुसूचित जमाति में समाविष्ट करने की मांग जिलाधीश को सौंपे निवेदन में की गई. निवेदन देते वक्त अजुर्न युवनाते, दिनेश टेकाम, गणेश परतेकी, श्याम टेकाम, गणेश मरस्कोले, विष्णु डाकोरे, सुनिला टेकाम, सागर शिरपे, गोपाल सयाम, किसन डोंगरे, शांतिराम डोकोरे, गजानन डोंगरे, अजुर्न डाकोरे, देवकिसन चौधरी, रामकृष्ण चौधरी, सतीश टेकाम, श्रीराम डाकोरे, रवि शिरके, अनिल टेकाम, जयश्री मरस्कोल्हे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button