अमरावती

शहर के पांच चौक व 46 बस्तियों का नामकरण

मनपा व्दारा की गई आपत्तियां आमंत्रित

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – महानगरपालिका व्दारा शहर के पांच चौक व 46 बस्तियों का नामकरण कर संबंधित चौक बस्तियों को नए नाम देने का तय किया गया है. जिसमें हर्षराज कॉलोनी के सामने स्थित चौराहे हो पुण्यश्लोक राणी अहिल्यादेवी होलकर चौक, कठोरा नाका चौक का नाम बदलकर राजमाता जिजाऊ चौक, जवाहर नगर के सामने के चौराहे को क्रांति ज्योति सावित्रिबाई फुले, मीरा हाईस्कूल के बगल में स्थित मनपा स्पोर्ट काम्पलेक्स को डॉ. एपीजे कलाम स्टेडियम तथा नवसारी के मनपा स्पोर्ट कॉम्पलेक्स को डॉ. पंजाबराव देशमुख स्टेडियम नाम दिया गया है.
उसी प्रकार शहर के पठान चौक, बोहरा गली, परदेसीपुरा, कुंभारवाडा, स्वीपर कॉलोनी, मेमन कॉलोनी ऐसी कुल 46 बस्तियों और नगरों के जाति पर आधारित नाम भी बदले गए है. शहर के चौराहों और व्यापार संकुल को महापुरुषों के नाम निश्चित किए गए है. जिस पर मनपा ने लोगों से आपत्तियां आमंत्रित की है यानि किसी को कोई आपत्ती है तो वह अपनी आपत्ती 15 दिनों के भीतर मनपा के निर्माण विभाग में दर्ज करवा सकता है ऐसी जानकारी शहर अभियंता रविंद्र पवार ने दी.

  • बस्ती व कॉलोनियों के नाम से हटाया जाति का उल्लेख

अमरावती महानगरपालिका अंतर्गत 46 बस्तियों के नाम जाति पर आधारित है. सभी बस्तियों व कॉलोनियों व नगरों के नाम से जाति का उल्लेख हटाकर संबंधित बस्तियों को नया नाम देने के निर्देश राज्य सरकार व्दारा जारी किए गए है. जिस पर शहर की जाति पर आधारित नामवाली कुल 46 बस्तियों की सूची तैयार कर संबंधित बस्तियों का नामकरण किया गया है. संबंधित कार्रवाई की रिपोर्ट नगरविकास मंत्रालय को भेजने की प्रक्रिया मनपा प्रशासन व्दारा पूर्ण की जा रही है.

  • इन बस्तियों व नगरों को दिए गए नए नाम

शहर की बस्तियों व नगरों के जाति पर आधारित नामों को हटाकर नए नाम दिए गए. जिसमें शहर के झाडपिपुरा को विलासनगर, आदिवासी नगर को जवाहर स्टेडियम, स्वीपर कॉलोनी, मातंगपुरा को रुख्मिणी नगर, खटिकपुरा, परिहारपुरा, वडरपुरा, मातंगपुरा, भोईपुरा, गवलीपुरा, पारधीपुरा को एसआरपीएफ प्रभाग के नाम से जाना जाएगा. वडरपुरा, कुंभारपुरा वाडा का नामकन बेनोडा किया गया. ठाकूरवाडा, तेलंगीपुरा, कुंभारवाड, स्वीपर कॉलोनी, गवलीपुरा इन बस्तियों को फे्रजरपुरा, मराठा विहार को साईनगर नाम दिया गया. स्वीपर कॉलोनी, खटीकपुरा, बारीपुरा, ब्राम्हणपुरा, तेली-मालीपुरा, कुंभारवाडा व मातंगपुरा को जूनी बस्ती का नाम दिया गया है. मारवाडीपुरा, गवलीपुरा, कुरेशी नगर, सिंधी कैम्प को नई बस्ती तथा मेमन कॉलोनी, जमील कॉलोनी, मालीपुरा, धोबीपुरा, ब्राम्हणवाडी, बोहरा गली, पाटीपुरा, कुंभारवाडा को बुधवारा नाम दिया गया. गवलीपुरा, पठानपुरा, पठानचौक का नया नाम छायानगर तथा परदेसीपुरा का अलीमनगर, कुंभारवाडा, चाभरकुंड, बारीपुरा व नाथवाडी का नाम बदलकर गडगडेश्वर कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button