अमरावतीमहाराष्ट्र

अंजनगांव सुर्जी के आयटीआय का संत श्री देवनाथ महाराज नामकरण

संतों का कार्य छात्रों के लिए दीपस्तंभ जैसा

* स्वामी जितेंद्रनाथ महाराज का कथन
अमरावती/दि.16-देश की संत परंपरा में से संत श्री देवनाथ महाराज का नाम अंजनगांव सुर्जी आयटीआय को देकर सरकार ने सामाजिक दृष्टि से एकात्म भारत निर्मिती का दर्शन कराया, यह बात श्री देवनाथ पीठ के श्रीनाथ पीठाधीश्वर परमपूज्य आचार्य श्री स्वामी जितेेंद्रनाथ महाराज ने नामांतरण समारोह का उद्घाटन करते समय कही. यह नामांतरण समारोह अंजनगांव सुर्जी आयटीआय में 11 अक्टूबर को हुआ.
इस अवसर पर आयटीआय व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष प्रवीण नेमाडे, पूर्व विधायक रमेश बुंदेले, बाजार समिति के संचालक विकास येवले, उद्योजक सुधाकर दोंदलकर, एड.पद्माकर सांगोले, राजू आकोटकर, गोपाल चंदन, सागर भास्कर, अ.भा संगठन मंत्री वृषाली जोशी, माधुरी लोंदे, डॉ.विशाल कविटकर उपस्थित थे. सर्वप्रथम श्री स्वामी जितेंद्रनाथ महाराज के हाथों संत श्री देवनाथ महाराज के नाम की कोनशिला का उद्घाटन किया गया. आचार्य श्री स्वामी जितेेंद्रनाथ महाराज ने संत देवनाथ महाराज मठ के माध्यम से संपूर्ण देश में सैकडों साल से शुरु जनोपयोगी, जनकल्याण तथा आध्यात्मिक विविध उपक्रम का लेखाजोखा अपने अभ्यासपूर्ण भाषण में रखा. भविष्य में आयटीआय के छात्र-छात्राओं के लिए कौशल विकास संबंधी रोजगार निर्मिती करने का हमारा लक्ष्य है, ऐसा दृढसंकल्प उन्होंने उपस्थितों के समक्ष व्यक्त किया. इस नामांतरण समारोह में संस्था व्यवस्थापन समिति के सदस्य दिवाकर बिंड, सतीश लोणकर, व्ही.एन.श्रीवास्तव, ए.जी.माहुलकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button