अमरावती

श्रीक्षेत्र रेवसा में शिवजयंती निमित्त चौराहे का नामकरण

अमरावती/दि.24- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती निमित्त श्रीक्षेत्र रेवसा में रामराज्य प्रतिष्ठान की तरफ से चौराहे का नामकरण समारोह आयोजित किया गया था. इस अवसर पर वलगांव के थानेदार सुरेंद्र अहेरकर तथा रामराज्य प्रतिष्ठान के संस्थापक कुंदन ठाकुर, अध्यक्ष प्रणाल किटूकले, उपाध्यक्ष आदित्य वाकोडे, सचिव अनिकेत किटूकले, सहसचिव अभिजीत वाकोडे, वैभव रिठे, वृषभ वाकोडे, अक्षय महल्ले, स्वप्नील वाकोडे, देवांग वाकोडे, अर्जुन ठाकुर, रोहित वाकोडे, ऋषिकेश वाकोडे, वेदांत रिठे, जयदीप महल्ले, साहिल वाकोडे, प्रज्वल वानखडे, अखिलेश पुंड, श्याम चौधरी, योगेश वानखडे, जीवन मोहोड, गौरव रिठे, क्रिष्णा रिठे, सागर सोनोने, सचिन जांगोले, अनूप अंबोरे समेत रामराज्य प्रतिष्ठान व ग्रामवासीय बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button