वलगांव-नवसारी रिंगरोड चौक का नामकरण छत्रपति संभाजी राजे चौक
विधायक सुलभा खोडके के हाथों नामकरण फलक का अनावरण
अमरावती/दि.17 – वलगांव-नवसारी रिंग रोड को छत्रपति संभाजी राजे चौक नामकरण फलक का अनावरण रविवार को संपन्न हुआ. 16 जनवरी 1681 को छत्रपति संभाजी राजे का राज्याभिषेक हुआ था. इस दिन के उपलक्ष्य में छत्रपति संभाजी राजे चौक फलक अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. किसी भी संकट के बगैर मिलने वाली सफलता विजय साबित होती है. लेकिन अनेक संकटों से जूझकर प्राप्त विजय इतिहास का निर्माण करती है, इन शब्दों को सार्थक ठहराते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज का वारिश उतना ही कार्यकुशल तथा पराक्रमी है, यह उन्होेंने प्रत्येक बात में साबित किया. उनका कर्तव्य तथा नेतृत्व सभी को प्रेरणादायी साबित होने वाला है.
वलगांव-नवसारी रिंंग रोड चौक को छत्रपति संभाजी राजे चौक फलक अनावरण कार्यक्रम अल्पआयु के जीवन में 201 लडाइयां लडे हुए और एक भी लडाई में पराजित नहीं होेने वाले योध्दा के तौर पर परिचित छत्रपति संभाजी राजे को सही अर्थों में आदरांजलि अर्पण करने वाला साबित होनेे वाला है, इन शब्दों में विधायक सुलभा खोडके, ने उपस्थितों को संबोधित किया. आरंभ में छत्रपति शिवाजी राजे की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. पश्चात विधायक सुलभा खोडके ने रिबन काटकर छत्रपति संभाजी राजे चौक नामफलक का उद्घाटन किया. इस समय विधायक सुलभा खोडके का मराठा सेवा संघ जिला शाखा की ओर से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. जिजाऊ ब्रिगेड ने जिजाऊ वंदना प्रस्तुत की. प्रास्ताविक के दरमियान पार्षद प्रशांत डवरे ने बताया कि, उन्होंने मनपा की विधि समिति व्दारा मंजूरी प्राप्त कर मना की आमसभा में भी छत्रपति संभाजी राजे चौक नामकरण के लिए मंजूरी प्राप्त की. मराठा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष अश्विन चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि, संस्कृत के ज्ञानी, निर्णयक्षमता के धनी, विशाल शौर्यशाली नेतृत्व यानि छत्रपति संभाजी राजे हैं. साथ ही 14 वर्ष की उम्र में ‘बुधभूषणम’ नामक ग्रंथ संस्कृत भाषा में लिखकर उन्होंने अपने संस्कृत ज्ञान का दर्शन सभी को उस समय में कराया, ऐसी जानकारी दी. इस समय विधायक सुलभा खोडके के साथ पार्षद निलिमा काले, प्रदेश पदाधिकारी शिवमती कांचन उल्हे, कीर्तिमाला चौधरी, जिजाऊ ब्रिगेड की शिवमती क्षिप्रा मानकर, मनाली तायडे, मैथिली पाटील, श्रद्धा पाटील, सुषमा बर्वे, मंजूषा ठाकरे, शुभांगी वसू, प्रा.डॉ.वैशाली गुडधे, हर्षा ढोक, कांचन मुरके, वृषाली जाधव, श्रद्धा गाले, वैशाली जाधव, प्रज्ञा राठोड, रीना राठोड व अन्य पार्टी के सभी सदस्य तथा पदाधिकारियों समेत स्थानीय क्षेत्र के ज्येष्ठ नागरिक, युवक मौजूद थे. इस कार्यक्रम का संचालन व आभार चंद्रकांत मोहित ने माना. इस समय ‘तुमचं आमचं नांत काय- जय जिजाऊ जय शिवराय,… रक्तरक्तात भिनलंय काय-जय जिजाऊ जय शिवराय’ के जयघोष से संपूर्ण आसमान गुंजायमान हो गया था.