अमरावती

नमिता तिवारी का सामाजिक कामों हेतु सत्कार

अमरावती/दि.16 – स्थानीय सुश आसरा फाउंडेशन के जरिए किए जाने वाले सामाजिक कामों में हमेशा ही बढचढकर सक्रिय सहभाग लेने वाली नमिता तिवारी का विगत दिनों सुश आसरा फाउंडेशन की अध्यक्षा निशी चौबे की अगुवाई में भावपूर्ण सत्कार किया गया. श्री गजानन महाराज प्रकट दिवस उत्सव के निमित्त बियाणी चौक पर आयोजित महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम के दौरान विवेक गवाले की प्रमुख उपस्थिति मेें नमिता तिवारी का सम्मान किया गया.
इस अवसर पर सुश आसरा फाउंडेशन की अध्यक्ष निशी चौबे सहित सारिका मिश्रा, प्रीति दुबे, कंचन त्रिपाठी, संचिता दुबे, त्रिशा चौबे व दीपिका तिवारी आदि सहित सुश आसरा फाउंडेशन की सभी महिला पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button