अमरावती

नम्रता पॉवडे का जेसीआई अमरावती गोल्डन के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चयन

शुभम करेसिया बने सचिव

अमरावती / दि.२१ जेसीआई अमरावती गोल्डन के वर्ष २०२३ के अध्यक्ष के रूप में नम्रता पॉवडे का निर्विरोध चयन किया गया तथा सचिव पद के लिए शुभम करेसिया की नियुक्ति की गई. गोल्डन के सभी पूर्व अध्यक्षतों की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया. इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष पुरूषोत्तम झंवर, सतिश राठी, अशोक जाजू, प्रमोद करवा, सुनील जैस्वाल, ध्यानेश्वर टाले, आनंद राठी, सारंग राऊत, राजू डांगे, निलेश देशमुख, मेघा बोबडे, डॉ.ऋषिकेश नागलकर, डॉ.रश्मी नागलकर उपस्थित थे. उपाध्यक्ष पद पर अपर्णा ठाकरे, प्रशांत मोंडे, गौरव झंवर, अभिषेक डागा और देंव्रद नानोतकर के नाम की घोषणा की गई. कोषाध्यक्ष के रूप में कल्याणी मुदलियार, सहकोषाध्यक्ष कुलसुम अली व सहसचिव श्रुति राठी, संचालक पद पर अश्विनी बुरघाटे, अश्विन आंडे, चिंतन पासद, गौरव झंवर, रणजित पावडे, लक्ष्मीकांत भट्टड, अली कौसर, प्रियंका महल्ले, पी.आर और मार्केटिंग पद पर अमोल ठाकरे, संचालक संगीता साव का चयन किया गया. महिला समूह की जिम्मेदारी आशा बांबल और मंगल पिंपलगांवकर को सौंपी गई है तथा पीआरओ के रूप में मनिष देशमुख और शशिकांत डांगे के नाम की घोषणा की गई. डॉ.अंकुर गुप्ता को बुलेटिन एडिटर की जिम्मेदारी दी गई. फेलोशिप कमेटी में प्रिया ननोटकर, डॉ.स्नेहल वानखडे एवं पूनम झंवर का नाम तय हुआ. यूथ विंग के अध्यक्ष के रूप में उत्कर्षा देशमुख तथा यूथविंग को-ऑर्डिनेशन डॉ.नंदकिशोर लोहाना बने है. डॉ. कुशल झंवर ने सभी को बधाई दी. वर्ष २०२३ में इस संस्था से जुडने का आह्वान राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुजी सराफ ने किया. इस अवसर पर उनके हाथों मेम्बरशिप ड्राइव के फलक का विमोचन किया गया.

Back to top button