नाना पटोले को मातृशोक, सुकली में अंतेष्टि
साकोली /दि. 31– महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष तथा विधायक नाना पटोले की मातोश्री मीराबाई फाल्गुनराव पटोले का वृद्धावस्था में निधन हो गया. वे 90 वर्ष की थी. सुकली (महालगांव) की स्मशान भूमि पर उनका रविवार को दोपहर 2 बजे अंतिम संस्कार किया गया. नाना पटोले और उनके बडे भाई विनोद पटोले ने मुखाग्नी दी.
शांत, धार्मिक व मिलनसार स्वभाव की मीराबाई पटोले पिछले कुछ दिनों से बीमार थी. उन पर नागपुर में उपचार शुरु था. रविवार तडके 4.30 बजे के दौरान नागपुर में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके पीछे बेटे, एक बेटी का भरापूरा परिवार है. अंतिम संस्कार के बाद पूर्व सांसद मधुकर कुकडे की अध्यक्षता में शोकसभा संपन्न हुई. इस अवसर पर विजय वडेट्टीवार, सांसद नामदेव किरसान, डॉ. प्रशांत पडोले, विधान परिषद सदस्य डॉ. परिणय फुके, विधायक अभिजीत वंजारी, पूर्व राज्यमंत्री नाना पंचबुधे, पूर्व सांसद शिशुपाल पटले, पूर्व विधायक चरण वाघमारे, जिला मध्यवर्ती बैंक के अध्यक्ष सुनील फुंडे, कांग्रेस प्रवक्ता अतूल लोंढे, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष नाना गावंडे, भंडारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन पंचभाई, गोंदिया जिलाध्यक्ष दिलीप बनसोड सहित राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी, अधिकारी व नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. उनके निधन पर विविध क्षेत्र के मान्यवरों ने दुख व्यक्त किया है.