पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने पर नाना पटोले का जताया निषेध
महाराष्ट्र प्रांतीक तैलिक महासभा ने सौंपा जिलाधिकारी को निवेदन
अमरावती- दि. 19 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का तेली समाज की ओर से निषेध व्यक्त किया गया और महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा द्बारा जिलाधिकारी पवनीत कौर इस आशय का निवेदन सौंपा गया. निवेदन में कहा गया कि महाराष्ट्र प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है. वे हमेशा प्रसिध्दी पाने के लिए अपने से बडे नेताओं पर टीका टीप्पणी करते है. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात राज्य के बडे नेता है और ओबीसी समाज के महत्वपूर्ण घटक तैली समाज से आते है वे जाति की राजनीति नहीं करते. केवल विकास की राजनीति करते है. सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास यह उनका मुलमंत्र रहा है और इसी मुलमंत्र पर वे कार्य कर रहे है.
आज कांग्रेस के पास कोई भी मुद्दा नहीं रहा. विकास के मुद्दे पर कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बराबरी नहीं कर सकती. नाना पटोले हमेशा बे सिर पैर के मुददों की तलाश में रहते है. उन्होंने ओबीसी समाज के मुख्य घटक तेली समाज से माफी मांगनी चाहिए. ऐसी मांग निवेदन द्बारा की. निवेदन सौंपते समय संजय हिंगासपुरे, अविनाश देउलकर, नामदेवराव गुल्हाने, डॉ. संजय शिरभाते, राजू हजारे, विजय शिरभाते, अविनाश जसवंते, प्रा. प्रवीण ईचे, सुनील मालोदे, संजय तीरथकर, राजेश्वर लेंढे, मुरलीधर गडवाले, विनोद गासे, चंद्रशेखर जावरे, सागर शिरभाते, जयंत आमले, शिवदास बिजवे, राजेश पड्डा, अमोल आगासे, रमेश सहारे, दीपक गिरोलकर, किशोर जिरापुरे, योगेश मावले, वैभव विजवे, पूर्व उप महापौर कुसुम साहू, किरण गुलवाडे, सविता भागवत, अनिता तिखिले, लीना जावरे, प्रवीणा शिरभाते, डॉ. सारिका शिरभाते, स्वाती जावले उपस्थित थे.