अमरावतीमुख्य समाचार

23 व 24 को नाना पटोले का अमरावती दौरा

भारत जोडो यात्रा के लिए हासिल करेंगे समर्थन

* विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्यों संग होगी बैठक
अमरावती/दि.20- विगत 7 सितंबर से कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर के बीच 3,570 किमी की भारत जोडो यात्रा शुरू की है, जो आगामी कुछ दिनों के बाद महाराष्ट्र भी पहुचेंगी. देश के विभिन्न राज्यों से होकर गुजरनेवाली यह यात्रा करीब पांच माह तक चलनेवाली है. जिसके लिए समर्थन प्राप्त करने हेतु कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष आगामी 23 व 24 सितंबर को दो दिन के लिए अमरावती शहर के दौरे पर आ रहे है. जिसके तहत वे पार्टी पदाधिकारियोें से चर्चा करने के साथ ही शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्यों से संवाद साधते हुए भारत जोडो यात्रा के लिए साथ व समर्थन मांगेंगे.
इस संदर्भ में दी गई जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले आगामी 23 सितंबर की सुबह विदर्भ एक्सप्रेस से बडनेरा पहुचेंगे और 23 सितंबर को नवसारी चौक स्थित क्षितीज मंगल कार्यालय में जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. साथ ही इस समय जिले के तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों से वास्ता रखनेवाले डॉक्टरों, इंजीनिअरों, वकीलों व किसानों सहित गणमान्य नागरिकों के साथ भी उनकी बैठक होगी. इसके पश्चात 24 सितंबर को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृति भवन की आर्ट गैलरी में शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ ही वे अमरावती शहर से वास्ता रखनेवाले 70 से 80 वकीलों, प्राध्यापकों, डॉक्टरों, इंजीनिअरों सहित शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ चर्चा करेंगे. इसके साथ ही शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा 24 सितंबर की शाम शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले की एक बैठक आयोजीत करने की तैयारी की जा रही है. हालांकि यह अभी तय नहीं है कि, यह बैठक कहां होगी. इस आशय की जानकारी पार्टी के शहराध्यक्ष बबलु शेखावत द्वारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button