अमरावतीफोटो

‘नानक सुख सवंत सुहागिनी…’

अमरावती- बुटी प्लॉट गुरुव्दारा गुरुसिंग सभा में समूची स्त्री साद संगत व्दारा सावन माह उपलक्ष्य गुरुग्रंथ साहब की वाणी समर्पित पूरा एक महीना पंजाबी संगत, सिंधी संगत व्दारा सावन महीने का सुख समूची धरती, मानवता को मिले अत: पाठ किया गया. जिसका समापन बडे उत्साह से हुआ. रविवार को कीर्तन दिवान के रुप में उपरांत लंगर की सेवा हुई. समूची स्त्री साद संगत सभी का तहे दिल से धन्यवाद किया.

Back to top button