अमरावती

खेल के माध्यम से नंदकिशोर दे रहे युवाओं को संदेश

खेलो मास्टर इंडिया स्पर्धा में विभिन्न प्रतियोगिता में जीता पदक

धारणी /दि.30– आज के युवा तकनिकी दुनिया में डुब कर मैदानी खेलों से दुर जा रहे है. ऐसे में कई ऐसे बुजुर्ग है जो खेल के माध्यम से युवाओं को खेल के प्रति जागृत होने के लिए जनजागृत कर रहे है. ऐसे ही एक युवा बुर्जुग नंदकिशोर मालवीय ने हाल ही में श्री शिवाजी शिक्षण संस्था व्दारा पहले कृषीमंत्री डॉ. पंजाबराव देशमुख उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख की 125 वीं जयंती पर आयोजित 25 व 26 नवंबर को आयोजित स्थानीय श्रीशिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय, पंचवटी चौक में खेलो मास्टर्स गेम्स असोसिएशन व्दारा 2री राजस्तरीय खेलो मास्टर्स क्रीडा स्पर्धा 2023 में नंदकिशोर मालवीय ने विभिन्न स्पर्धाओं में सहभागी होकर स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त किया.
मुलतः धारणी निवासी 64 वर्षीय नंदकिशोर मालवीय (सेवानिवृत्त टी.टी., बीएसएनएल) इन्होनें डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख की 125वीं जयंती अवसर निमित्त खेलो मास्टर्स गेम्स असोसिएशन, महाराष्ट्र संलग्नीत अमरावती डिस्ट्रिक खेलो मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन व श्री शिवाजी शिक्षण संस्था व्दारा 2री राजस्तरीय खेलो मास्टर्स क्रीडा स्पर्धा 2023 में सहभाग लेकर खेल के प्रति युवाओं को इंटरनेट की दुनिया से अलग हट कर मैदानी खेलो में रुची बढाने की सलाह दी. नंद किशोर मालवीय ने स्पर्धा के 100 मीटर दौड में पहले स्वर्ण पदक, 3री जंप में पहला स्वर्ण पदक, लंबी कुद में 2रा स्थान पाकर रजत पदक, 400 मीटर रिले दौड में पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया. 65वर्ष की आयु में खेल के प्रति नंदकिशोर मालवीय की जिद्द को देख कर अमरावती सहित जिले के धारणी व अन्य क्षेत्रो में उनकी तारीफ की जा रही है. इस स्पर्धा में सफलता के बाद वे खेलो मास्टर्स गेम्स असोसिएशन की ओर से वर्ष 2024 में दिल्ली में होने वाली स्पर्धा के लिए उनका चयन हुआ है. स्पर्धा में विजेता होने पर पुरस्कार समारोह में जिले की सांसद नवनित राणा, विधायक सुलभा खोडके, संस्था अध्यक्ष हर्षवर्षधन देशमुख, दिलीप बाबू इंगोले आदि के हाथों उन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया है. वे आगामी दिसंबर माह में नाशिक में होने वाले मास्टर एथेलेटिक चैम्पियन शीप की ओर से 29,30,31 दिंसबर को होने वाली स्पर्धा में सहभाग लेगें. उनकी सफलता के चलते नरेश इसासरे, सुनिल खंडारे, एलजी तडस, सुपीत मालवीय, पियुष मालवीय, सुरज मालवीय, रोशन मालवीय सहित धारणी व अमरावती जिले के खेल प्रेमियों ने उनको शुभकामनाएं दी है.

Related Articles

Back to top button