अमरावतीमहाराष्ट्र
स्टिपल चेस में धारणी के नंदकिशोर मालवीय को गोल्ड मेडल
लाँग, ट्रिपल जम्प में तृतीय स्थान
धारणी/दि.2-महाराष्ट्र मास्टर्स असोसिएशन नागपुर की ओर से 27 से 29 दिसंबर दौरान स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में ली गई 2000 मीटर स्टिपल चेस में धुलघाट धारणी के सेवानिवृत्त टेलिकॉम टेक्निशियन नंदकिशोर मालवीय ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया. तथा लाँग जम्प, ट्रिपल जम्प व 400 मीटर रिले में तृतीय स्थान हासिल किया. इस स्पर्धा में वे तीन कांस्य पदक के हकदार रहे. नंदकिशोर मालवीय की सफलता पर सुनील चौथमल, अनिल मालवीय, विशाल मालवीय, सुपित मालवीय, सूरज मालवीय, रवि नवलाखे, पंकज मोरे, महेंद्र गैलवर, पियूष मालवीय, विजय मालवीय, बीएसएनएल टेलीकॉम ऑफिस अमरावती की टीम ने अभिनंदन किया.