अमरावती

गर्ल्स हाईस्कूल के प्रांगण में नंदा ग्रुप का आयोजन

कलाकार हिंदुस्तानी ने देशभक्ति से उपस्थितों को किया रोमांचित

अमरावती/दि.20– नंदा ग्रुप व क्रिएटर शुभारंभ इवेंट की प्रस्तुति स्थानीय कैम्प रेाड स्थित गर्ल्स हाईस्कूल के मैदान में विदर्भ के सबसे बडे गरबा का धमाकेदार शुभारंभ हुआ. गुरूवार की शाम देश के प्रसिध्द कलाकार हिंदुस्तानी ने हिंदुस्तान के प्रति हिंदुत्व वादी एक से बढकर एक डायलांग पेश किया. खूब झाला आता हिंदुस्तान मधे चालनार नाय, ऐसे कई डायलाँग से उपस्थितों को मंत्र मुग्ध कर दिया. देश भक्ति के जज्बे के साथ गरबा की जमकर धमाल चली. युवाओं ने जमकर आनंद लूटा. आयोजकों के अनुसार इस बार गरबा कार्यक्रम में कई प्रसिध्द अभिनेत्री यहा अपना जलवा बिखरेगी. रोजाना लाखों रूपए नकद पुरस्कार रखे गये हैं.

पूरे दिन अलग- अलग थीम रखी गई है. ग्रुप प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 71 हजार, दूसरा पुरस्कार 51 हजार, तीसरा 31 हजार रहेगा. मिस्टर और मिस विदर्भ को ई बाइक बतौर ईनाम दी जायेगी. विविध प्रकार के लाखों के पुरस्कार रहेंगे. आयोजन में ड्रीम्स सिटी चेंबर, बिरला इंटरनेशनल स्कूूल, एबिना लून्य एंड बार, फ्रैंक क्लब, कियन 365,0 टीसीसी मॉल, आराधना, साया फैशन्स, होटल विरसा, विवॉन्ट टेम्टेशन, होटल अमिका, एकता आभूषण, श्रध्दा साडी, बत्रा मूल, नवरदेव होटल जलसा, होटल एन स्क्वेयर, कैडन्स इंटेरियर एंड ैफैशन एकेडमी होटल सॉफ्ट कॉर्नर तिवसा आदि का विशेष सहयोग मिल रहा है.

आयोजन में गुड्डू धर्माले, नीलेश गुहे, स्वप्निल साव, बबलू बोबडे, भूषण फरतोडे, पीयूष वसु, जीवन भामकर, अभिमन्यु तायवाडे, आदित्य पाटिल, अशोक खेमचंदानी, स्वरूप देशमुख, सिध्दिकेश महल्ले, संकेत कुलट, स्वराज इंगोले, शिवानी पाटिल, प्रणय अढाऊ ऋग्वेद सरोदे, रोशन तायडे, अजिंक्य सिसोदे, श्रीपाद केले, शिवराज पाटिल, अक्षय पोटे, विनीत गोयनका, हदय पांडे, गोलू देशमुख, अजिंक्य काले, अथर्व बंजारी, हरीश सावरकर, शुभम पांढरे, अवि बत्रा, सनी मुलचंदानी, सनी सेवानी, भावेश खत्री, अथव्र पांडे, नकुल लोहे, स्वराज देशमुख, वैभव बगने, ऋषिकेश साखरपोहे, निखिल तायडे, रोहन तायडे, सागर मोहोड देशमुख, शंतनु गावंडे, तुषार ठाकरे पाटिल, निनाद महल्ले, गौरव जाजोदिया, रोहित कपूर, राजाभाउ हिरूलकर द्बारा कार्यक्रम को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे है. विधायक यशोमती ठाकुर, विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, विधायक बलवंत वानखडे, प्रीती बंड, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, सुनील खराटे, अविनाश मार्डीकर, दिनेश बुब, आराधना के संचालक पूरण हबलानी, गोपाल मुंधडा, अमर बालकृष्ण, संजय जाधव, मनोज भारानी, संतोष सबलानी, मधुर लढ्ढा, पुरूषोत्तम हरवाणी, रवि इंगले, राजेश अटलानी, महेश छाबडा, आयोजन के मुख्य मार्गदर्शक नरेंद्र भाराणी और ओमप्रकाश प्रेमचंदानी है.

Related Articles

Back to top button