अमरावती

‘नंदा हाईलाइफ’ अल्ट्राटेक पुरस्कार से सम्मानित

15 मीटर से अधिक उंचाई वाली सबसे मजबूत फ्लैट स्कीम

* भारतीय कॉन्क्रीट संस्थान ने किया प्रमाणित
अमरावती / दि 3 . – नंदा प्रॉपर्टीज द्बारा निर्मित ‘नंदा हाईलाइफ’ फ्लैट स्कीम को नागपुर के रेडसिन ब्लू होटल में अल्ट्राटेक अवार्ड से सम्मानित किया गया है. भारतीय कांक्रीट संस्थान व अल्ट्राटेक सीमेन्ट्स ने इस इमारत के समूचे विदर्भ में सबसे मजबूत और सुविधाओं से परिपूर्ण होने के प्रमाण स्वरूप में बिल्डिंग और उनके निर्माणकर्ताओं को ‘अल्ट्राटेक अवॉर्डस’ के आउटस्टेडिंग कॉक्रीट स्ट्रकर ऑफ विदर्भ रीजन का खिताब दिया है. अपनी इस सफलता की जानकारी देते हुए प्रसिध्द उद्योजक नरेंद्र भाराणी के छोटे भाई जुगल भाराणी से विशेष बातचीत में बताया कि, भारतीय कॉन्क्रीट संस्थान, नागपुर और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रतिवर्ष उम्दा और मजबूत कॉन्क्रीट संरचनाओं (डैम बंगलो आदि) को अपने अल्ट्राटेक आउटस्टैडिंग कांक्रीट स्ट्रक्चर ऑफ विदर्भ रीजन के खिताब से सम्मानित करता है. इस बार यह सत्कार समारोह सोमवार को नागपुर के रेडसन ब्लू होटल में आयोजित हुआ. जिसमें शंकर नगर रोड पर बापू कॉलोनी में नंदा प्रॉपर्टीज द्बारा निर्मित नंदा हाईलाइफ प्रॉपर्टीज द्बारा निर्मित नंदा हाईलाइफ फ्लैट स्कीम को अल्ट्राटेक अवॉर्डस फॉर आउटस्टैडिंग कॉन्क्रीट स्ट्रक्चर ऑफ विदर्भ रीजन के खिताब से सम्मानित किया है. यह संरचना 15 मीटर से अधिक उंचाई वाली निवासी फ्लैट स्कीम की सेंगमेंट में आती है. इस अवार्ड से यह बात प्रमाणित हो गई है कि यह पैट्स पूरे विदर्भ में मजबूती व अन्य मानकों पर खरी साबित होगी. यह अवॉर्ड इमारत निर्माण में अहम भूमिका निभानेवाले नंदा प्रॉपर्टीज संरचनात्मक सलाहकार पाटणकार के सल्टेंट्स, नागपुर, आरसीसी कॉन्ट्रक्टर रामधनी वर्मा और वास्तुकला सलाहकार मोबियस आर्किटेक्ट्स को प्रदान हुआ. जिसे इन सब की ओर से जुगल भाराणी ने समारोह में उपस्थित रहकर स्वीकार किया है.

Related Articles

Back to top button