अमरावतीमहाराष्ट्र

नंद के आनंद भयों जय कन्हैया लाल की…..

रामेश्वर गग्गड निवास पर धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी

* आकर्षक झांकियों ने मोहा
अमरावती/दि.27-मांगीलाल प्लॉट स्थित रामेश्वर जगदीश गग्गड निवास शिवप्रसाद में जन्माष्टमी बड़ी धूम धाम से मनाई गई. परिवार की आशा गग्गड, कांता गग्गड, नम्रता गग्गड, दीपिका गग्गड ने पिछले 8-10 दिन से जन्माष्टमी की झांकी बनाने की तैयारियाँ शुरू कर दी थी. झांकी में गौशाला, नंद भवन, पूतना वध, महारास, माखन चोर, ऊखल बंधन लीला, कालिया मर्दन की झांकियाँ प्रस्तुत की. और राधा के स्वरूप में कनिका गग्गड सभी के आकर्षण कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही थी. जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सतीश श्रीवास की टीम द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति की गई. सर्व प्रथम गणेशजी की आराधना के भजन शुरू किए गये. जिसमें मुख्य कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा, थाली भर कर लाए रे खिचड़ों, रुणिचे रा धनिया अजमाल जी कवरा, मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जायेंगे राम आयेंगे, भजनों की प्रस्तुति की. उसी प्रकार रामेश्वर गग्गड ने भी सवारियों है सेठ, मारी राधा जी सेठानी है, जारी की पगड़ी बांधे सुंदर आँखों वाला भजन गाये. महिलों में रेखा बूब, मीनल भूत, नेहा बूब, शोभा गग्गड, आशा गग्गड, नम्रता गग्गड ने भी कृष्ण की लीला पर भजन गाया. जिसकी सभी ने प्रशंसा की. नंद के आनंद भयों जय घोष से भजन के साथ श्री कृष्ण के रूप में मुंबई के तक्ष माहेश्वरी को सभी उपस्थित लोगों ने अपने सर पर उठा कर कीर्तन किया.
इस अवसर पर महिलों ने नृत्य एवं रास गरबा कर भरपूर आनंद लिया. अंत में आरती कर गग्गड परिवार द्वारा प्रसाद वितरण किया गया .जन्माष्टमी कार्यक्रम में ेशोभा गग्गड, आशा गग्गड, कांता गग्गड, नम्रता गग्गड, रश्मि गग्गड, दीपिका गग्गड, रचना माहेश्वरी, स्वरा गग्गड, कनिका गग्गड, कविता राठी, मीनल भूत, प्रीति शर्मा, राधिका तिवारी, रूपांशी पुरवार, जानकी साहू, कंचन देशमुख़, अनीता देशमुख, चंचल सोनी, गायत्री राठी, किरण सोनी, अर्चना मंत्री, केसर लाहोटी, नेहा बूब, उषा बूब, पूजा गोयनका, गोयनका, पूजा कुलकर्णी, रजनी लाहोटी, श्वेता लाहोटी, कल्पना टावरी, शिल्पा पारेख, रेखा बूब, मधु चांडक, श्रुति बूब, कांता मंत्री, विद्या राठी, धनश्री राठी, पूजा ककरानिया, राजरानी कोठारी, दीपा कासट, लता कासट, अंजलि महल्ले, दीपा सोनी, माधुरी ढवले, रचना जाजू, चंदा काकानी, मेघा भैय्या (गग्गड), मनमोहन गग्गड, रामेश्वर गग्गड, जगदीश गग्गड, रवि गग्गड, आकाश गग्गड, गोकुल गग्गड, तक्ष माहेश्वरी, आनन्दस्वरूप पुरवार, केशव लाहोटी, विनोद सोनी, अजय मंत्री, हर्षद मालधुरे, पवन सोनी, रमेशचंद ढवले, श्रीराम जाजू, प्रकाशचंद काकानी, विशाल मूंधडा, श्रेयस कलंत्री, कमलकिशोर बूब, वर्धा से नंदकिशोर चांडक, सरोज चांडक, मोहित चांडक, मेघा चांडक आदि गणमान्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button