अमरावती

‘नंदमहरकैं आज बधाई…..’

गुंसाईजी प्रकट महोत्सव में सुंदर प्रभातफेरी

* बधाई के पद गाते हुए सैकडों वैष्णव का उत्साह
अमरावती/दि.17 – पुष्टिमार्गीय तेजस्वी अलौकिक विठ्ठलनाथ गुंसाईजी के प्रागट्य महोत्सव का दिव्य-अलौकिक आयोजन रायली प्लॉट स्थित बालकृष्णलालजी हवेली मंदिर में किया गया. इस उपलक्ष्य आज सबेरे मंदिर से संपूर्ण परिसर में सुंदर प्रभातफेरी निकाली गई. जिसमें बडी संख्या में और उत्साह से स्त्री-पुरुष वैष्णव माथे पर विशिष्ट्य तिलक धारण कर और बधाई के पद गाते हुए सहभागी हुए. प्रभातफेरी से एक अनूठा वातावरण परिसर में बना था. उसी प्रकार प्रभातफेरी ने अनेक को आकर्षित भी किया.
* गुंसाईजी की प्रतिमा लेकर थिरके
इस अवसर पर सर्वश्री गोविंद दम्माणी, हितेशभाई राजकोटीया, कन्हैयाभाई पच्चीगर, राजेंद्रभाई पारेख, मुकेशभाई श्रॉफ, महेशभाई सेठ, मकवानाजी, साईनाथभाई जवेरी, टावरीजी, डॉ. घनश्यामभाई बाहेती, राजूभाई धानक, तुषारभाई श्रॉफ, अशोकभाई श्रॉफ, हरीशभाई संतोषिया, दिलीपभाई राठी, धर्मेंद्र वर्मा, रोशनभाई पच्चीगर, विनोदभाई जनानी, सौ. शिल्पा पारेख, सौ. कल्पना संतोषिया, सोनल संतोषिया, तरुबेन तन्ना, क्रिष्णा छांगानी, मंगला राठी, उषा वर्मा, चेतना परेश जसापारा, सरोज जडिया, सोनल जसापारा, निकिता जसापारा, नीता कारिया, रुपा श्रॉफ, हर्षा राजकोटीया, रुपा गगलानी, गीता पोपट, वासुबेन राजा, नुतन सांगानी, वीना श्रॉफ, निर्मला डावडा सहित अनेक वैष्णव की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. प. पू. गुंसाईजी की प्रतिमा लेकर समस्त रायली प्लॉट में प्रभातफेरी निकली. पुरुष वर्ग सफेद तथा महिलाओं ने केशरी वस्त्र धारण किए थे.
* गाये बधाई के पद
प्रभातफेरी में सम्मेलित वैष्णवों ने राग देवगंधार में ‘नंदमहरकैं आज बधाई, जसुमति उदर नवल विधु प्रगट्यौ सकल कला सुखदायी’ ‘आज ग्रह नंदमहरकैं बधाई, प्रातसमैं मोहन मुख निरखत कोटि चंद छवि छाई’ जैसे बधाई के पद गाकर अपनी प्रसन्नता और श्रद्धा को व्यक्त किया. उत्सव अंतर्गत शाम 5 से 7 बजे के दौरान हवेली मंदिर में गुंसाई के जीवन चरित्र पर एवं उनके 252 वैष्णववार्ता को कंठस्थ रुप में वर्णित करने वाले वैष्णवों को पुरस्कृत करने का कार्यक्रम है. शाम 7 बजे शयन दर्शन एवं भव्य नंद महोत्सव होगा.

Related Articles

Back to top button