
-
रास्ते पर लगी वाहनों की लंबी कतार
अमरावती प्रतिनिधि/दि. १० – दिन के वक्त शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी है, इसके बाद भी पुलिस जगह-जगह पर तैनात रहते हुए यह नांदेड का ट्रक सिटी कोतवाली तक जा घुसा. जिसकी वजह से कोतवाली के सामने पूरी तरह से यातायात ठप्प हो गया. वाहनों की लंबी कतार देखी गई. आज दोपहर के वक्त नांदेड का ट्रक क्रमांक एमएच २६/बीई-४२१३ बकायदा यातयाता पुलिस कार्यालय के पास से होते हुए इर्विन चौक, जयस्तंभ चौक पार करने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस थाने के सामने तक जा पहुंचा. परंतु शहर में भारी वाहन पर इस वक्त प्रतिबंध होने के बाद भी यह ट्रक किसी भी यातायात या पुलिस कर्मी के नजर में नहीं आया, यह आश्चर्य की बात है. कुछ ही दिन पहले गाडगे नगर पुलिस थाने के पास चौराहे पर ट्रक से कुचले जाने के कारण साइकिल चालक की मौत हो गई थी. इस बात को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर नियम तय करने के लिए यातायात विभाग के पुलिस निरीक्षक व निगमायुक्त के साथ बैठक ली. इसपर नियोजन शुरु है और आज दोपहर के वक्त यह ट्रक सिटी कोतवाली के पास जाकर अड गया, जिससे यातायात में भारी बाधा निर्माण हुई. जबकि यातायात सूचारु करने के लिए मनपा प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु किया गया है.