अमरावतीमहाराष्ट्र

नांदगांव के किसान ने की आत्महत्या

वरूड/ दि. 8– विदर्भ में किसान आत्महत्या का सिलसिला निरंतर जारी है. इसमें एक ओर निसर्ग किसानों को साथ नहीं दे रहा. दूसरी ओर सरकार द्बारा किसानों को पर्याप्त प्रमाण में सहायता नहीं की जा रही. जिससे किसानों पर आत्महत्या करने की नौबत आ रही है. समीपस्थ नांदगांव के किसान रामदास तुलसीराम मसाने (75) ने अपने ही खेत में कर्ज से परेशान होकर जहरीली दवा गटक कर आत्महत्या कर ली.
किसान रामदास मसाने के घर पर कोई नहीं था. उसका लाभ उठाते हुए उसने जहरीली दवा गटक कर आत्महत्या कर ली. किसान रामदास मसाने पर सोसायटी सहित अन्य निजी कर्ज भी था, ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है. उनके निधन के दो दिन पहले ही सोसायटी की टीम वसूली के लिए आई थी. इसी चिंता में किसान रामदास मसाने ने आत्महत्या की. ऐसा परिजनों ने बताया. उनके पास केवल एक एकड खेती है. जिससे प्राप्त आय पर परिवार चल रहा था. ऐसे में अचानक आर्थिक मुसीबत निर्माण होने से उन्होंने यह आत्महत्या की होगी, ऐसी चर्चा हैं. किसान रामदास मसाने ने पश्चात एक पुत्र, तीन पुत्रियों सहित भरापूरा परिवार छोड गये है. इस मामले में बेनोडा शहिद पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया और आगे की जांच शुरू की.

Back to top button