नांदगांव खंडे. में अनधिकृत पुतला लगाने से तनाव
एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती/दि.9 – समिपस्थ नांदगांव खंडेश्वर में अनधिकृत तरीके से पुतला स्थापित करने को लेकर मुख्याधिकारी की शिकायत पर डॉ. भूषण संजय पोतदार व अविनाश सदाशिव ब्राह्मणवाडे सहित अन्य 10-12 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
जानकारी के मुताबिक अमरावती यवतमाल रोड पर नांदगांव खंडेश्वर बस स्टैंड के पास नगर पंचायत द्वारा बनाए गए जलकुंभ के उपर बिना अनुमति छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला स्थापित किया गया था. यह बात 24 अक्तूबर को सुबह 8 बजे के बाद उजागर होते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए उक्त पुतले का निष्काशन किया तथा वह पुतला किसने स्थापित किया था, इसे लेकर जांच शुुरु की. जिसमें पता चला कि, उक्त पुतला डॉ. पोतदार व अविनाश ब्राह्मणवाडा की अगुवाई में कुछ लोगों ने वहां लाकर स्थापित किया था. जिसके चलते मुख्याधिकारी नंदू पडलकर ने 8 नवंबर की रात 9 बजे के आसपास नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर संबंधित धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया.