अमरावती

नांदगांव में कपास खरीदी केंद्र शुरु

नांदगांव खंडेश्वर/दि.29 – तहसील में सोमवार को पणन महासंघ का कपास खरीदी केंद्र शुरु किया गया है. जिससे तहसील के किसानों को अपना कपास लेकर अमरावती के कपास सरकारी कपास खरीदी केंद्र पर आने की झंझट से मुक्ति मिली है.
इस समय सबसे पहले कपास लाने वाले किसान दादाराव गुंड का शाल देकर सत्कार किया गया. नांदगांव में कपास खरीदी केंद्र न होने से किसान परेशान थे. ऐसे में युवा सेना के प्रकाश मारोडकर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, सहकार मंत्री बालासाहब पाटिल को पत्र दिया था, जिसके बाद अब यह केंद्र शुरु किया गया है. जैन इंडस्ट्रीज में शुरु किए गए केंद्र में वजन कांटा पूजन कर कपास तौलाई आरंभ की गई है. इस अवसर पर सहनिबंधक प्रिति धवने, कृषि उपज मंत्री के सचिव महोड, जैन इंडस्ट्रीज के संचालक सुरेश जैन, माणकचंद जैन, मयूर जैन आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button