बेमोसम बारिश के कारण नांदगांव पेठ किसानों के बिजली उपकरण खाक

नुकसान भरपाई देने की किसानों की शासन से मांग

अमरावती/ दि. 21- विगत दो तीन दिनों से नांदगांव पेठ परिसर चक्रवती हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश के कारण अनेक किसानों के बिजली उपकरण जलकर खाक हो गये है. बिजली की कडकडाहट के कारण बिजली तार पर झाडियों की टहनियों के कारण बिजली तारों का परस्पर स्पर्श होकर वोल्टेज हाई हो गया. जिसके कारण अनेक किसानों के स्टार्टर, बिजली मोटरपंप और कृषि उपकरण खराब जलकर खाक हो गये.
विगत कुछ दिनों से शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बेमौसम बारिश के कारण अनेक जगहों का बहुत नुकसान हुआ है. तूफानी हवाओं के कारण अनेक जगहों पर बिजली के खंबे भी गिर पडे. ऐसे में नांदगांव पेठ परिसर में किसानों पर नया संकट खडा हो गया है. बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर बिजली वितरण कंपनी की ओर से सावधानी बरतनी चाहिए थी. वह बरती नहीं गई. ऐसा किसानों का आरोप है. अनेक खेत में मोटर पंप, स्टार्टरर व अन्य कृषि सामग्री खाक हो गई है. किसानों के कहे अनुसार बिजली विभाग ने समय पर पेडों की छटाई की फिर भी वे हानि होने को वह नहीं रोक सके. यहां शाखा अभियंताओं ने तत्काल सर्वेक्षण करके नुकसान हुए किसानों की सूची संबंधित विभाग को प्रस्तुत करके उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए, ऐसी मांग किसानों की ओर से की जा रही है.

बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण हुआ नुकसान
इस घटना के कारण पहले ही परेशान किसानों पर आर्थिक संकट आ गया है. बिजली वितरण कंपनी की लापरवाही के कारण यह घटना हुई. कंपनी की ओर से किसानों को नुकसान भरपाई देनी चाहिए. ऐसी मांग पूर्व जिला परिषद सदस्य व शिवसेना तहसील प्रमुख नितिन हटवार ने की है.

Back to top button