अमरावती

नांदगांव पेठ पगडंडी रास्ता निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त

लेखी आश्वासन के पश्चात अनशन समाप्त

नांदगांव पेठ/दि.22 – शुक्रवार को गजानन कॉलोनी के नागरिकों ने पगडंडी रास्ते के लिए आमरण उपोशन की शुरुआत की थी. जिसमें ग्रामविकास अधिकारी जयरी गजभिये के लेखी आश्सासन दिए जाने के पश्चात शनिवार की शाम अनशन समाप्त कर लिया गया. जिप सदस्या भारती गेडाम, ग्राम विकास अधिकारी जयश्री गजभिये, मंडल अधिकारी विशाल घोटे, पटवारी रुपेश पाठक की उपस्थिती में सभी उपोषणकर्ताओं को निंबू पानी पिलाकर उनका अनशन छुडवाया गया.
बता दें कि नांदगांव पेठ खानापुर पगडंडी रास्ते की मांग को लेकर शुक्रवार से पत्रकार मंगेश तायडे, भरतसिंग बैस, विजय राउत, मयूर काकडे, गौरव वीर सहित ग्रामवासियो ने अनशन की शुरुआत की थी. जिसमें कहा था कि जब तक रास्ते का मौज माप नहीं किया जाता और रास्ते का बीच का अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तब तक अनशन जारी रहेगा ऐसा निर्णय ग्रामवासियों ने लिया था.
शुक्रवार से जारी इस अनशन की शनिवार दोपहर तक किसी ने भी दखल नहीं ली थी. दो कार्यकर्ताओं की अनशन के दौरान तबीयत भी बिगड गई थी और उन्होंने उपचार करवाने से इंकार किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग के प्रयत्नों से तथा जिप सदस्य भारती गेडाम, ग्रामविकास अधिकारी जयश्री गजभिये, मंडल अधिकारी विशाल धोटे, पटवारी रुपेश पाठक ने अनशन मंडप को भेंट दी.
ग्रामविकास अधिकारी जयश्री गजभिये ने लेखी पत्र दिया उसके पश्चात अनशन समाप्त कर दिया गया. इस समय राजू चिरडे, तिरमदास कापडे, सूरजे बैस, शशि मूले, पंकज देशमुख, शशि पिसे, चंदू पिसे, रत्नाकर राजुरकर, उमेश तायडे, राजन देशमुख, प्रल्हाद पटके, कुमोद पांडे, विनोद इंगले, माणिक काकडे, राहुल उखे, सिंधु डोईफोडे, सतीश वाघमारे, मधुकर देशमुख, मनोज डोईफाडे, गजानन सुंदरकर, प्रफुल्ल तायडे, प्रभाकर शेंडे, निलेश सरोदे, शशि बैस सिहत परिसर की महिला एवं पुरुष उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button