अमरावती

नांदगांव पेठ एमआईडीसी एसो. ने मनाया स्वाधीनता दिवस

थानेदार प्रवीण काले के हाथों ध्वजारोहण

अमरावती/दि.18-नांदगांव पेठ एमआईडीसी एसोसिएशन ने बड़े जोश और उत्साहा से स्वाधीनता दिवस मनाया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नांदगांव पेठ पुलिस थाना के थानेदार प्रवीण काले उपस्थित थे. उनके हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से थानेदार प्रवीण काढे का शॉल व श्रीफल देकर स्वागत किया गया. स्वाधीनता दिवस के अवसर पर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए. देशभक्ति गीतों से संपूर्ण परिसर देशभक्तिमय हो गया. कार्यक्रम के पश्चात अल्पोहार का लाभ सभी ने उठाया. स्वाधीनता दिवस समारोह में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक मेठानी, आफाकजी सुबेदार, सचिव जगदीश वाधवानी, सहसचिव निलेश काकिरडे, कोषाध्यक्ष तुषार अग्रवाल, एक्सिकेटिव मेंबर मनिष उधवानी, संदीप नहाटा, पंकज चिनावलकर, विनायक कद्दू उपस्थित थे.

Back to top button