अमरावती

नांदगांव पेठ टोलनाका अन्यत्र स्थलांतरीत किया जाए

मल्हार फाउंडेशन के अध्यक्ष ढगे की मांग

अमरावती / दि.१३- नागपुर-अमरावती रोड पर बनाया गया नांदगांव पेठ का टोल नाका नांदगांव पेठ से अन्य स्थान पर स्थलांतरीत किया जाए. यह टोल नाका नांदगांव पेठ से कुछ दूरी पर नागपुर रोड पर स्थलांतरीत करें तथा इस टोल नाका से अमरावती के एम.एच.२७ नंबर रहने वाले वाहनों को टोल से सहुलियत दी जाए, यह मांग मल्हार फाउंडेशन के अध्यक्ष सचिन ढगे ने दी. अमरावती के एम.एच. २७ वाहन स्थानीय लोगों के होते है तथा आरटीओ कार्यालय में इन वाहनों ने रोड टैक्स भी भरा है. लेकिन अमरावती से मोर्शी रोड से जाने के लिए तथा नांदगांव पेठ में भी जाने के लिए अमरावतीवासियों को बडे पैमाने पर ट्रैक्स देना पड़ता है. इस टोल नाका के कारण नांदगांव पेठ में बड़ा मार्केट नहीं बन पाया. जिसके कारण उद्योग व्यवसायियों ने नांदगांव पेठ की ओर मुुंह फेरा है. यह टोल नाका नागपुर से जाने वाले वाहनों के लिए है, किंतु मोर्शी की ओर जानेवाले वाहनों की तरफ से भी टोल नाका पर बडे़ पैमाने पर टैक्स वसुला जा रहा है. इसलिए यह टोल नाका नांदगांव पेठ से स्थलांतरीत कर सामने की ओर ले जाए. जिससे नांदगांव पेठ और मोर्शी की ओर जाने वाले नागरिकों को टैक्स का आर्थिक नुकसान सहना नहीं पडेगा. यह टोल नाका कितने साल के लिए, कितने रूपए में और कितने साल की अवधि के लिए दिया गया है, इसकी भी जांच की करने की मांग सचिन ढगे ने की है.अमरावती-नागपुर मार्ग पर एकभी गड्ढा न हो, वाहनों को नुकसान न हो, इस बात का ध्यान टोलनाका वालों ने रखने की जरूरत है. रोड पर गड्ढे होंगे तो टोल कंपनी पर तत्काल कार्रवाई की जाए और अगर सरकारी नियम और शर्तों का पालन नहीं किया गया तथा दोषी पाए जाने पर करार रद्द कर यहां का टोलनाका स्थायी तौर पर बंद किया जाए, यह मांग सचिन ढगे ने की है.

Related Articles

Back to top button