* किसानों ने ग्रेडर पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप
अमरावती/दि.10- समीपस्थ नांदगांव खंडेश्वर फसल मंडी में नाफेड व्दारा शुरु किए गए चना खरीदी केंद्र पर चने की नापतोल के दौरान ग्रेडर व्दारा किसानों से पैसों की मांग किए जाने के चलते किसानों और ग्रेडर के बीच काफी वाद विवाद वाली स्थिति बनी. इसी बीच शिवसेना उबाठा के प्रकाश मारोटकर ने एक ग्र्रेडर को जन्नाटेदार तमाचा मार दिया. जिससे मामला और भी तनावपूर्ण हो गया.
आरोप के मुताबिक नांदगांव खं. में नाफेड व्दारा शुरु किए गए चना खरीदीकेंद्र में विगत कुछ दिनों से चने की खरीदी के समय किसानों से पैसों की मांग की जा रही थी. जिसे लेकर किसानों में काफी हद तक रोष व संताप व्याप्त था. वहीं गत रोज किसानों के सब्र का बांध टूट गया और नाफेड के खरीदी केंद्र पर किसानों और ग्रेडर के बीच विवाद होने के साथ ही मारपीट भी हुई. इसी समय शिवसेना उबाठा के पदाधिकारी प्रकाश मारोटकर ने आक्रमक होकर ग्रेडर को तमाचा मार दिया. जिसकी वजह से वातावरण अच्छाखासा गरमा गया. ऐसे में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था. पश्चात बाजार समिति व नाफेड के अधिकारियों ने इसमें हस्तक्षेप किया. इस समय किसानोें ने चना खरीदी के दौरान पैसों की मांग करने वाले ग्रेडर को तुरंत निलंबित करने की मांग उठाई.