अमरावती

बिजली की आंखमिचौली से नांदगांववासी परेशान

युवा सेना के प्रकाश मारोटकर ने दी आंदोलन की चेतावनी

* सहायक अभियंता प्रफुल्ल चितोले की तुरंत बदली करने की मांग
नांदगांव खंडेश्वर/दि.7– शहर में विद्युत आपूर्ति बिजली वितरण कंपनी के लापरवाह कारभार के कारण लगातार खंडित होने वाली बिजली आपूर्ति के कारण नागरिक परेशान हो गए हैं. साथ ह इसके लिए पूरी तरह से विद्युत वितरण कंपनी के सहायक अभियंता प्रफुल्ल चितोले जिम्मेदार होने का आरोप करते हुए युवा सेना के पूर्व जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर ने आंदोलन की चेतावनी दी है. इस बारे में विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय के अधीक्षक अभियंता व उपकार्यकारी अभियंता को निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि नांदगांव खंडेश्वर शहर सहित पड़ोस के देहात की बिजली आपूर्ति सुचारी करने हेतु बिजली वितरण कंपनी के स्थानीय अधिकारी जिम्मेदार होकर, शहर की बिजली आपूर्ति दिन में दस बार खंडित होती है. बारिश, आंधी तूफान नहीं रहने के बावजूद घंटों बिजली गुल रहती है. रात के समय ग्राहकों को सूचना दिये बगैर बिजली आपूर्ति खंडित की जाती है. इसके लिए पूरी तरह से चितोले जिम्मेदार है. शहर के नागरिकों को इसकी भारी परेशानी होने से इस बाबत सहायक शहर अभियंता चितोले से पूछताछ करने पर उद्धट रुप से उत्तर देकर ग्राहकों से असभ्य बर्ताव करते हैं. इससे पूर्व भी चितोळे के खिलाफ शिकायतें की थी, लेकिन किसी भी प्रकार की जांच नहीं की गई. विगत दो दिनों से शहर के समीप येनस गांव के संपूर्ण गांववासियों ने अंधेरे में रात बिताई. इस बाबत चितोळे ने ग्राहकों को बिजली आपूर्ति बाबत शिकायत करने पर पुलिस में झूठी शिकायत कर अपराध दर्ज करने की धमकी दी व पुलिस को फोन कर येनस गांव के नागरिकों द्वारा कार्यालय में तोड़फोड़ करने की झूठी बात कहकर पुलिस को प्रत्यक्ष बुलाया. यह बात 6 जून की रात 7 बजे के दरमियान घटी. जिसके चलते चितोले को तुरंत स्थानांतरण कर शहर की विद्युत आपूर्ति सुचारु की जाने की मांग निवेदन में की गई.

Related Articles

Back to top button