अमरावती

नांदगांव खं. शहर का जलसंकट जल्द होगा दूर

एक्सप्रेस फीडर के काम की हुई शुुरुआत

* विधायक प्रताप अडसड के प्रयास रंग लाए
नांदगांव खंडेश्वर/दि.6– अनियमित विद्युत आपूर्ति के चलते नांदगांव खंडेश्वर शहर में 10 से 12 दिन के अंतराल पर जलापूर्ति होती है. इस अंतराल को हटाते हुए शहर को नियमित रुप से जलापूर्ति करने के संदर्भ में क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड व्दारा विगत लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे. जिसके चलते अब नांदगांव खंडेश्वर में एक्सप्रेस फीडर के काम की शुरुआत हुई है और जल्द ही इसका फायदा शहरवासियों को होगा.
विगत कई वर्षो से हमेशा ही नांदगांव खंडेश्वरवासियों को जलकिल्लत की समस्या से जूझना पड रहा है और क्षेत्र में चांदी प्रकल्प से 10 से 12 दिन के अंतराल पर जलापूर्ति की जाती है. परंतु अब इस अंतराल को घटाकर कम करने और एक-दो दिन की आड में नांदगांव खंडेश्वरवासियों को पानी उपलब्ध करवाने का प्रयास क्षेत्र के विधायक प्रताड अडसड व्दार लंबे समय से किया जा रहा है. किसी समय गलत नियोजन और अनियमित विद्युत आपूर्ति की वजह से शहर को सुचारु तौर पर जलापूर्ति नहीं हो पाती थी. ऐसे में शहर को सुचारु विद्युत आपूर्ति करने के लिए नांदगांव खंडेश्वर के पूर्व नगराध्यक्ष ने एक्सप्रेस फीडर का प्रस्ताव तैयार कर उसे विद्युत विभाग के सामने रखा. वहीं विधायक प्रताप अडसड ने इस संदर्भ में सतत प्रयास करते हुए, एक्सप्रेस फीडर के लिए 1 करोड 9 लाख रुपयों की निधी प्राप्त की. यह निधी मिल जाने के चलते एक्सप्रेस फीडर के काम की शुरुआत हुई. जो एक माह की कालावधि के बाद तैयार हो जाएगा. इसके बाद चांदी प्रकल्प 24 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी. जिसके चलते चांदी प्रकल्प से नियमित तौर पर जलापूर्ति की जा सकेगी.

Related Articles

Back to top button