अमरावतीमहाराष्ट्र

नांदगांव के सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल को 84 साल की परंपरा

नांदगांव खंडेश्वर/दि.14– स्थानीय मालीपुरा के पूर्व नगराध्यक्ष अक्षय पारस्कर के निवासस्थान से सटकर स्थित चौक के सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल को 84 साल पूर्ण हो गए है. इस मंडल द्वारा इस वर्ष भी गणेशोत्सव के दौरान विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया गया है.
सर्वधर्म समभाव, जातिय सलोखा जतन कर सभी स्तर के लोग इस उत्सव में शामिल होते है. इस मंडल द्वारा हभप अनिकेत महाराज कडू का भारुड, हभप पवन पाल महाराज सप्तखंजिरी वादक का राष्ट्रीय कीर्तन, हभप भूषण महाराज गिरी का गणेश महात्म्य कीर्तन, महादेव गीत, महाप्रसाद व भव्य रैली का आयोजन किया गया है. इस सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष अभिषेक पारस्कर है. उन्होंने यह जानकारी दी है.

Back to top button