अमरावती

रोटरी क्लब अमरावती अंबानगरी के अध्यक्ष बने नंदकिशोर राठी

राम छुटलानी सचिव, अमेय वैद्य कोषाध्यक्ष नियुक्त

* वर्ष 2022-23 की कार्यकारिणी घोषित
अमरावती/दि.5 – सामाजिक कार्यों में अग्रणी रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी की वर्ष 2022-23 की कार्यकारिणी का गठन किया गया है. 1 वर्ष के लिए गठित इस कार्यकारिणी में गणेश मार्केटींग एण्ड फायनांस कंपनी के संचालक नंदकिशोर राठी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. वहीं आशिर्वाद प्लायवूड के संचालक राम छुटलानी को सचिव पद पर नियुक्त किया गया है.
रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी यह सामाजिक संस्था समाज के जरुरतमंदों की सेवा हेतू कार्यरत है. इस संस्था से जुडे हर सदस्य को एक वर्ष तक काम करने का मौका दिया जाता है. जिसके तहत इस वर्ष विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में सक्रिय योगदान देने वाले नंदकिशोर राठी का अध्यक्ष पद के लिए चयन किया गया. वे विगत 22 वर्षों से शहर के वित्तीय सेवा उपलब्ध करवाने वाले व्यवसाय से जुडे है. उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. 200 से अधिक देशों में कार्य करने वाली रोटरी इंटरनैशनल के डिस्ट्रीक 3030 में शामिल रोटरी अंबानगरी के अध्यक्ष पद पर कार्य करने का अवसर मिलना मेरे लिए स्वभाग्य की बात रहने का प्रतिपादन नवनिर्वाचित अध्यक्ष नंदकिशोर राठी ने किया. रोटरी क्लब अमरावती अंबानगरी कार्यकारिणी में क्लब ट्रेनर पूर्वाध्यक्ष अतुल कोल्हे, आईपीपी संकेत मेहता, कोषाध्यक्ष पद पर अमेय वैद्य, उपाध्यक्ष राजेश मित्तल, गौरव वानखडे, डॉ. मोनाली ढोले, सहसचिव हार्दिक कक्कड, सर्विस प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमोल ठाकरे, मेंबरशीप कमेटी डायरेक्टर डॉ. ऋषिकेश नागलकर, रोटरी फाउंडेशन कमेटी डायरेक्टर जॉनी जयसिंगामी, सार्जन एट आर्म्स डॉ. नरेंद्र राठी, पब्लिक इमेज कमेटी डायरेक्टर नितीन गुप्ता, क्लब एडमिनिस्ट्रेशन डायरेक्टर अमित हिंडोचा, बुलेटींग ेेचेअर स्वप्निल करवा, पास्ट प्रेसिडेंट फोरम रिप्रेझेंटेटीव पूर्वाध्यक्ष महेश वर्मा, पूर्वाध्यक्ष सचिन रौंदलकर, ग्रिटींग्स कमेटी चेअर पूर्वाध्यक्ष बजरंग चांडक का सर्वसहमती से चयन किया गया है. सभी कार्यकारिणी का संस्थापक अध्यक्ष सुरेश मेठी, अंबानगरी के पूर्वाध्यक्ष तथा सदस्यों ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
रोटरी विश्वस्तरीय संंस्था है. रोटरी इंटरनैशनल द्बारा आकोली रेल्वे स्टेशन पर आरो प्लांट, दंत चिकित्सा हेतू दंत जांच व उपचार वैन, नेत्र जांच वैन आदि सेवाएं प्रदान की गई है. आगामी रोटरी वर्ष में 7 जुलाई तक रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी द्बारा पौधा रोपण सप्ताह मनाया जा रहा है. नवनियुक्त अध्यक्ष नंदकिशोर राठी ने रक्तदान शिबिर दातों की देखभाल संबंधी बच्चों को मार्गदर्शन, महिला उद्योजकों को मार्गदर्शन के साथ विभिन्न सामाजिक प्रकल्पों पर काम करने की जानकारी सांझा की.

Related Articles

Back to top button