अमरावती

नंदकिशोर राठी ने संभाला रोटरी अंबानगरी का पदभार

पद्मश्री डॉ. रवींद्र कोल्हे, डीजीई आशा वेणुगोपाल की उपस्थिति में पदग्रहण

अमरावती/दि.21 – रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी का पदग्रहण समारोह पद्मश्री डॉ. रवींद्र कोल्हे, इन्स्टॉलेशन ऑफिसर प्रांतपाल नियुक्त आशाजी वेणुगोपाल, तथा उपप्रांतपाल सीए आशिष हरकुट इनकी उपस्थिती मे संपन्न हुआ. कार्यक्रम में विशेष अथिती के रूप में डॉ. स्मिता रवींद्र कोल्हे, पूर्व प्रांतपाल किशोर केडिया, संस्थापक अध्यक्ष सुरेश मेठी, नासिक ग्रेप सिटी की पूर्वाध्यक्ष मधुमालती शिध्यिये, राजूभाऊ मुंदडा, संजय छांगाणी, विनोद कुदले, जयंत गगलानी, जितेश महाजन, गोदावरीबाई राठी, सत्यप्रकाश छुटलानी,गुलशन छुटलानी, कमलकिशोर राठी, घनश्याम मुंदडा, राधेश्याम मुंदडा एवम अन्य संस्थाओ के पदाधिकारी उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत राधाकृष्ण के स्वागत नृत्य से आरोही एवम ऋग्वेद करवा ने की तथा रोटरी प्रार्थना का पठण ज्योती सरावगी द्वारा किया गया. प्रा. सिताराम राठी द्वारा जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगाठ की बधाईया दी गई. तत्पश्चात उपस्थित सभी पारिवारिक सदस्यो का एवम मेहमानो का स्वागत संचालन करते हुए डॉ. सोनल मुंदडा और राजेश मित्तल ने शब्दसुमनो से तथा पुष्पगुच्छ देकर कीर्ती बोडके, सायली वैद्य, गायत्री मोहता ने कीया. बीते वर्ष के कार्यकाल का लेखाजोखा निवृत्तमान सचिव गौरव वानखडे द्वारा सभागृह मे रखा गया. निवृत्तमान अध्यक्ष संकेत मोहता ने नवनियुक्त अध्यक्ष नंदकिशोर राठी को कॉलर पहनाकर पदभार सौंपा, क्लब की बागडोर संभालते हुए नंदकिशोर राठी ने अपने विषेश काव्य शैली मे संस्थापक अध्यक्ष एवम सभी पूर्वाध्यक्षो का आभार माना तथा अंबानगरी के अध्यक्षपद की जबाबदारी स्वीकारते हुए मै अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं ऐसा कहा. डिस्ट्रिक्ट गव्हर्नर डॉ. आनंद झुनझुनवाला के संदेश का पठण उपप्रांतपाल आशिष आशिष हरकुट ने किया.
प्रमुख अतिथी पद्मश्री डॉ रवींद्र कोल्हे ने अपने विशिष्ट शैली मे सभा को संबोधित करते हुए अपने आप को एक बहुतही साधारण इंसान बताया. रोटरी के सामाजिक कार्यो की प्रशंशा करते हुए उन्होने कहा की जीवन में अपनी जरुरते कम रखोगे तो खुश रहोगे. पदग्रहण अधिकारी आशा वेणूगोपाल ने सचिव राम छुटलानी, ट्रेनर अतुल कोल्हे, अध्यक्ष नियुक्त मोनाली ढोले, उपाध्यक्ष राजेश मित्तल, उपाध्यक्ष गौरव वानखडे, सहसचिव हार्दिक कक्कड, कोषाध्यक्ष अमेय वैद्य, आयपीपी संकेत मोहता, पब्लीक इमेज कमिटी डायरेक्टर नितीन गुप्ता, सर्विस प्रोजेक्ट कमीटी डायरेक्टर अमोल ठाकरे, मेंबरशिप कमिटी डायरेक्टर डॉ ऋषिकेश नागलकर, रोटरी फाउंडेशन डायरेक्टर जॉनी जयसिंगानी, क्लब ऍडमिनिस्ट्रेशन डायरेक्टर अमित हिंडोचा, बुलेटीन चेअरमन स्वप्निल करवा, सार्जंट एट आर्म डॉ. नरेंद्र राठी , पूर्वाध्यक्ष फोरम रिप्रेझेंटेटिव्ह महेश वर्मा एवम सचिन रोधंलकर, ग्रीटिंग्स चेअरमन बजरंग चांडक आदी पदाधिकारीओ को पिन देकर पदग्रहण कराया. उन्होंने अपने भाषण मे कहा की रोटरी इंटरनॅशनल हर वर्ष एक नई थीम लेकर आती है जिसका विषय सामान्य आदमी के जिंदगी से जुडा होता है. रोटरी मे मित्रता कैसे होती है और कैसे बढाई जाती है इस पर भी उन्होंने जोर दिया. नवनियुक्त अध्यक्ष तथा पूरी टीम को बधाई देते हुए उन्होने भविष्य के लिये शुभकामनाये दी. अंबानगरी मे इस वर्ष जुडे नये सदस्य सचिन देशमुख, दीप्ती खापरे, डॉ सुबोध जाणे, डॉ पंकज कावरे, शिवराज जवादे, अमोल चवने, सुशील लढ्ढा इनका स्वागत प्रशांत करवा, तुषार गुप्ता, संगीता राठी, किर्ती बोडखे, डॉ. दीपक डागा, डॉ. विक्रम वानखडे, प्रा. प्रवीण बोडखे, अनिता राठी, कोमल छुटलानी, डॉ. शितल नांदुरकर, पायल करवा, गीता हिंडोचा इनके द्वारा किया गया. कार्यक्रम के पश्चात सचिव राम छुटलानी की आर्थिक सहायता से पद्मश्री डॉ. रवींद्र कोल्हे इनकी रजिस्टर व नोटबुक्स से तुला की गयी, यह सभी नोटबुक्स गरीब बच्चो को अलग अलग स्कूलोमे वितरित किये जायेंगे. समारोह में अतिथियों का स्वागत अतुल कोल्हे, महेश वर्मा एवम परिचय डॉ पूजा कोल्हे, सारंग राऊत द्वारा दिया गया. इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर सुरेश मेठी, प्रकाश राठी, डॉ समीर केडिया, रोहित अग्रवाल, हार्दिक कक्कड, अतुल कोल्हे, इनका सत्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button