तहसील स्तरीय खेल व सांस्कृतिक महोत्सव में नांदुरा बुद्रुक चैम्पियन
अमरावती/दि.13-पंचायत समिती अंतर्गत तहसील स्तरीय शालेय क्रीडा तथा सांस्कृतिक महोत्सव में नांदुरा केंद्र ने माध्यमिक चॅम्पियनशिप हासिल की. इस अवसर पर मान्यवरों के हाथों खिलाडियों को सम्मानित किया गया. सभी चैम्पियन्स से जल्लोष मनाया. तहसील के अंजनगाव बारी के जनता हाईस्कूल के प्रांगण में 9 व 10 जनवरी को संपन्न हुए इस खेल महोत्सव में कुल 600 खिलाडी व 150 क्रीडा शिक्षक सहभागी हुए थे. महोत्सव के उद्घाटन समारोह में उद्घाटक के रूप में तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे, प्रमुख अतिथि सुनील राणा, नितिन गुडधे पाटील, विवेक गुल्हाने, वीरेंद्र लंगडे, थानेदार सुनील चव्हाण उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता गटशिक्षाधिकारी धनंजय वानखडे ने की. इस अवसर पर सभी विस्तार अधिकारी, केंद्रप्रमुख, व गांव के नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन वनिता अरुण बोरोडे (जावरकर ) ने किया. प्रस्तावना विस्तार अधिकारी सुधीर खोडे ने रखी. आभार विस्तार अधिकारी संदीप बोडखे ने किया. पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक रवि राणा प्रमुखता से उपस्थित थे. इस खेल महोत्सव में नांदुरा केंद्र के छात्रों ने विविध खेल में जीत हासिल कर चैम्पियनशीप हासिल की. इसमें बैंडमिंटन में नांदुरा के ओम सतीश भोपले व कार्तिक संदीप आवारे, लाँग जम्प में परी अमोल राऊत, 75 मीटर दौड में कश्यप मुकेश तायडे रामगांव, हाई जम्प में ओम सतीश भोपले, गोला फेक में कार्तिक आवारे, तथा रिले रेस में जीवन सिद्धार्थ आडोले- नांदुरा, ओम सतीश भोपले- नांदुरा, जीत सुजित तायडे कठोरा, यश बाबुराव शिखरे कठोरा तथा सांघिक खेल में माध्यमिक ब्वाईज कबड्डी उपविजयी व प्राथमिक ब्वॉईज खो खो उपविजयी इस प्रकार सफलता हासिल कर अपने केंद्र का नाम रोशन किया है. छात्रों की सफलता पर केंद्र के सभी शिक्षक, मुख्याध्यापक, केंद्र शाला के मुख्याध्यापक मेटे व केंद्रप्रमुख अफसर खान ने अभिनंदन किया.