परतवाडा में नानीबाई का मायरा की शानदार शुरूआत
हजारों भाविकों की भीड से खचाखच भरा पंडाल
* सुश्री जयाकिशोरीजी के मुखारविंद से प्रवाहित हुई भक्तिगंगा
परतवाड़ा/दि.18– समीपस्थ चिखलदरा रोड पर नंदनवन पैलेस के पास ही स्थित खुले मैदान में साकार किये गये अतिविशाल डोम पंडाल में आज सोमवार 18 अप्रैल की दोपहर 3 बजे से नानीबाई का मायरा का शानदार प्रारंभ हुआ और इस पारंपारिक आयोजन में पहले ही दिन हजारों भाविकों की भारी भीड उमडी. जिनकी उपस्थिति के चलते 10 हजार की आसन क्षमतावाला यह विशालकाय डोम पंडाल पूरी तरह से खचाखच भर गया. इस आयोजन के तहत अंतरराष्ट्रीय ख्यातीप्राप्त कथावाचिका सुश्री जयाकिशोरीजी के मुखारविंद से भगवत भक्ति की सबसे शानदार कथा मानी जानेवाली नानीबाई का मायरा के जरिये भक्तिगंगा प्रवाहित होनी शुरू हुई और इस कथा को सुनकर सभी श्रध्दालु बेहद भावविभोर भी होते दिखाई दिये.
बता दें कि, अचलपुर व परतवाडा के प्रतिष्ठित अग्रवाल परिवार की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती शकुंतलादेवी चिरौंजीलाल अग्रवाल के 75 वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सुनिता अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट व राधेश्याम बहुउद्देशीय संस्था द्वारा 18 से 20 अप्रैल 2022 तक परतवाडा-चिखलदरा रोड स्थित नंदनवन पैलेस के निकट खाली पडे मैदान में विशालकाय डोम पंडाल साकार करते हुए नानीबाई का मायरा का आयोजन किया गया है. जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातनाम प्रवचक व कथाकार जयाकिशोरीजी द्वारा संगीतमय भजनों के साथ भगवान श्रीकृष्ण के अनन्य भक्त नरसी भगत व उनकी पुत्री नानीबाई की भावपूर्ण कथा सुनाई जा रही है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, परतवाडा व अचलपुर जुडवा शहर सहित अमरावती जिले के इतिहास में पहली बार अंतरराष्ट्रीय ख्यातीप्राप्त कथा वाचिका जयाकिशोरी जी का यहां आगमन हुआ है और वे यहां पर आगामी 20 अप्रैल तक समर्पित भगवत भक्ति का अनन्य उदाहरण पेश करनेवाली ‘नानीबाई रो मायरो’ की कथा प्रस्तुत कर रही है.
* गणमान्यों की भी रही उपस्थिति
इस आयोजन के पहले दिन कथा के प्रारंभ अवसर पर क्षेत्र के विधायक व राज्य के राज्यमंत्री बच्चु कडू तथा दैनिक अमरावती मंडल के संपादक व राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल सहित अचलपुर कृषि मंडी के संचालक सतीश व्यास, उद्योजक गोविंद सिरोया, श्यामबाबू खंडेलवाल, रवि आर. अग्रवाल, अनिलबाबू शक्करवाले द्वारा किया गया. इस सभा मे दुर्गाशंकर अग्रवाल,अनिल अग्रवाल (शक्करवाले), गुड्डू अग्रवाल अचलपुर, मनोहर अग्रवाल (अभिनव कृषि), तांबी परिवार अचलपुर, अमित अग्रवाल, प्रवीण पाटिल, रूपेश लहाने, एड. रविंद्र खोजरे, एड. भोला चौहान, बाबु महाराज दीक्षित, प्रकाश वैद्य, भावेश सुभाषजी अग्रवाल, उज्ज्वल रमेश अग्रवाल, दीपेश अनिलजी ककरानिया, शिवा सुनिल पेढ़ीवाल, सर्वेश विनोदकुमार अग्रवाल, अमोल गोविंद अग्रवाल, आनंद संतोष अग्रवाल, गौरव संतोषकुमार अग्रवाल, मनिष अग्रवाल, मनोज वर्मा, अनिल आर वर्मा, विनोद अग्रवाल, अश्विन अग्रवाल, मनिष एम अग्रवाल, संजय एम. जयस्वाल, मिलिंद झंवर, चेतन शर्मा, अमित अग्रवाल, दिवेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, गुड्डू गुप्ता, अमन सिरोया, राम तिवारी, विपुल अग्रवाल, सचिन जयस्वाला, निरज नरेडी, विजय अग्रवाल, मनोज बंसीलाल अग्रवाल, विजय थावानी, प्रवीण पाटील, बंटी ककरानिया, मनोज नंदवंशी, निलेश अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, प्रफुल्ल अग्रवाल, अर्पित खंड़ेलवाल, अॅड. भोला चौहान, रविंद्र कोंडे, समंग जालोरी, अनिकेत अनिल अग्रवाल, विशुल अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, प्रल्हाद अग्रवाल, गौरव बंसल, महावीर जैन, अतुल जाला, गौरव जैन, लोकेश भंसाली, कैलाश खंडेलवाल, तुषार अग्रवाल, मुकुंद नरेडी, पप्पु सिरोया, सुनिल अग्रवाल, हरिशंकर अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, भुपेंद्र पूरबगोला, पंकज मोदी, भरत सिंघानिया, सुमित अनिल कुमार गोपाल, डॉ.अभिषेक नरेडी, विनोद अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, हरिकिशन अग्रवाल, निर्मिल कुमार वाजपेयी, संतोष खंडेलवाल, मनोहर अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, विश्वनाथ बंसल, राजेंद्र अग्रवाल, प्रफुल्ल भंसाली, गणेश खंडेलवाल, निलेश मांडले, छगनलाल वर्मा, डॉ. विजय वर्मा, सुनिल बुब, राजेंद्र चांड़क, नितिश सातपुते, सूर्यकांत जयस्वाल, प्रमोद डेरे, शशिकांत जयस्वाल, विजय कुमार अग्रवाल, प्रदीप धोंडे, संजय तिवारी, हिरालाल बंसल, विनोद अग्रवाल (अमरावती), अनिल राम बिलास (अमरावती), अजय हरिप्रसाद अग्रवाल, अजय अमरचंद अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, अजय जयस्वाल, गणेश कुमार अग्रवाल, अशोककुमार अग्रवाल, जयकुमार घीया, संतोष सिरोया, गोपीचंद सिरोया, गोपाल शर्मा, मुन्ना पांडे, रम्मी महाराज, भिखुलाल तिवारी, प्रकाश वैद्य, संतोष अग्रवाल, हरिश खंडेलवाल, सतिश व्यास, सागर व्यास, ओमप्रकाश अग्रवाल, रवि कालोया, श्रीकांत कडु, कमल केजडीवाल, कैलाश अग्रवाल, दिपेश अग्रवाल, सुनिल अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, गुड्डु गुप्ता, दीपेश केजड़ीवाल, अनिल अग्रवाल, चंदन बंसल, राजु लोहिया, आकाश शर्मा, सतिश व्यास, दयाशंकर गुप्ता, सुनय बंसल, वरुण शर्मा (लालु), लखन शर्मा, कपिल मंडले, संजय केजड़ीवाल, प्रकाश बावीसकर, अनिरुद्ध मिश्रा, रुपेश ढेपे, संजय आर. अग्रवाल (दै.अमरावती मंड़ल) रवि एच. अग्रवाल, रवि एस. अग्रवाल, पंकज आर. अग्रवाल, रुपेश व्ही. तांबे, राजकुमार सिंघानिया, राजेश आर अग्रवाल, उज्वल अग्रवाल आदि उपस्थित थे. इसके साथ ही इस आयोजन में अचलपुर व परतवाडा क्षेत्र के सभी भाविक श्रध्दालुओं द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है.
* आयोजन स्थल पर की गई है भव्य-दिव्य तैयारियां
इस आयोजन के लिए सुनिता अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट व राधेश्याम बहुउद्देशीय संस्था द्वारा चिखलदरा मार्ग पर नंदनवन पॅलेस के सामने स्थित खुले मैदान में 200 बाय 300 फीट यानी करीब 60 हजार वर्ग फीट का विशालकाय डोम मंडप बनाया गया है. जहां पर करीब 10 हजार भाविक श्रध्दालुओें के बैठने की व्यवस्था है. साथ ही इस समय क्षेत्र में पड रही भीषण गर्मी को देखते हुए इस विशालकाय डोम पंडाल में दर्जनों इंडस्ट्रीयल कूलर लगाये गये है, ताकि डोम पंडाल के भीतर वातावरण को ठंडा रखा जा सके. वहीं आयोजन स्थल पर सभी भाविक श्रध्दालुओं के बैठक हेतु आरामदायक आसन व्यवस्था एवं पीने हेतु ठंडे पानी की व्यवस्था भी की गई है. ताकि इस आध्यात्मिक कार्यक्रम के दौरान भाविक श्रध्दालुओं को किसी भी तरह की कोई तकलीफ या दिक्कत न हो. इसके अलावा साथ ही कथा प्रवचन में आने वाले भक्तों के वाहनों के लिए आयोजन स्थल के पास ही प्रशस्त पार्किंग व्यवस्था भी की गई है. साथ ही आयोजनस्थल को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, जहां पर सोमवार की दोपहर 3 बजे जयाकिशोरीजी का आगमन हुआ और उन्होंने आयोजन के पहले दिन नानीबाई का मायरा की कथा का प्रथम पुष्प भाविकों के समक्ष प्रस्तुत किया.